World Gk Quiz Part-188 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं ?
(A) व्यापारिक बैंक का
(B) भारतीय स्टेट बैंक का
(C) अपतटीय बैंकिंग का
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : अपतटीय बैंकिंग का
Question. 2 - संघ ऐस्केलमिथीज प्राणी क्या कहलाते है ?
(A) चपटे कृमि
(B) समुद्री अखरोट
(C) गोल कृमि
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : गोल कृमि
Question. 3 - कोमल शरीर वाले प्राणी कौन -से प्राणी संघ मे शामिल हैै?
(A) संघ मोलस्का
(B) ऐनेलिडा
(C) अर्थोपोडा
(D) टिनोफोर
      
Answer : संघ मोलस्का
Question. 4 - परपोषित यूकैरिआॅटिक बहुकोशिक जीव जिनकी कोशिका मे कोशिका भिती नही होती |उन्हें किसमें शामिल किया गया है ?
(A) डायनर पलानटी
(B) एनीमोलिया किंगडम
(C) लसिका
(D) सभी गलत
      
Answer : एनीमोलिया किंगडम
Question. 5 - प्लांटी तथा एेनिमेलिया जगत में जीवधारियो को वर्गीक्रत किसने किया ?
(A) लीनियस
(B) अरस्तु
(C) विटेकर
(D) डाइनर
      
Answer : लीनियस
Question. 6 - सरल आकारिक लक्षणो पर आधारित पादपो ओर प्राणियो का सर्वप्रथम वर्गीकरण किसने रखा
(A) अरस्तू
(B) हिगल
(C) रुसो
(D) अन्य
      
Answer : अरस्तू
Question. 7 - पासचर डी.जे. इवानोस्की ने तंबाकू के मोजैक रोग के रोगाणुओ का पहचाना था जिन्हे क्या कहा गया ?
(A) बेकटीरिया
(B) प्रॉप
(C) वाइरस
(D) अन्य
      
Answer : वाइरस
Question. 8 - ऐसे जीवधारी जिनमे कोशिका भिती नही पाई जाती है क्या कहलाते है ?
(A) माइक्रोप्लाज्मा
(B) लसिका
(C) निलय
(D) लुकोसाइट
      
Answer : माइक्रोप्लाज्मा
Question. 9 - मोनेरो जगत में कौन आते हैै ?
(A) सभी वैकटीरिया
(B) वाइरस
(C) प्रॉटॅस्टा
(D) अन्य
      
Answer : सभी वैकटीरिया
Question. 10 - आर .एच. व्हिटेकर ने किस प्रकार की वर्गीकरण पद्धति प्रस्तवित करी?
(A) चार जगत् वर्गीकरण पद्धति
(B) तीन जगत् वर्गीकरण पद्धति
(C) पाँच जगत् वर्गीकरण पद्धति
(D) एक जगत् वर्गीकरण पद्धति
      
Answer : पाँच जगत् वर्गीकरण पद्धति