World Gk Quiz Part-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से किसे विश्व का कहवा पत्तन कहते हैं ?
(A) ब्यूनस आयर्स
(B) सैंटोस
(C) साओपालो
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सैंटोस
Question. 2 - विश्व एड्स दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 सितम्बर
(B) 1 फरवरी
(C) 1 दिसम्बर
(D) 1 अगस्त
      
Answer : 1 दिसम्बर
Question. 3 - विश्व वानिकी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 10 दिसम्बर
(C) 21 फरवरी
(D) 21 जनवरी
      
Answer : 21 मार्च
Question. 4 - विश्व यूनीसेफ दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 दिसम्बर
(B) 15 दिसम्बर
(C) 11 नवम्बर
(D) 11 अक्टूबर
      
Answer : 11 दिसम्बर
Question. 5 - विश्व विकलांगता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 जनवरी
(B) 11 अक्टूबर
(C) 20 मार्च
(D) 14 फरवरी
      
Answer : 20 मार्च
Question. 6 - विश्व पृथ्वी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 17 जुलाई
(B) 22 अप्रैल
(C) 11 मई
(D) 13 जून
      
Answer : 22 अप्रैल
Question. 7 - विश्व तम्बाकू निषेध दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 22 अप्रैल
(B) 30 जून
(C) 31 मई
(D) 20 फरवरी
      
Answer : 31 मई
Question. 8 - फ़ूड चैन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
(A) पंक
(B) हेगर
(C) स्ट्रेचर
(D) लिंडमेन
      
Answer : लिंडमेन
Question. 9 - विश्व में सर्वधिक देश किस महादिप में स्थित है ?
(A) द. अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) एशिया
(D) यूरोप
      
Answer : अफ्रीका
Question. 10 - घरेलू मक्खी का जैविक नाम क्या हे ?
(A) होमो सेपियन्स
(B) मेंजीफारा इंडिका
(C) मस्का डोमस्टिका
(D) ट्रीटीक्र्म एडिस्ट्रीबम
      
Answer : मस्का डोमस्टिका
Question. 11 - भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 20 मार्च, 1960 में
(B) 3 फरवरी, 1958 में
(C) 16 सितम्बर, 1954 में
(D) 19 जनवरी, 1956 में
      
Answer : 19 जनवरी, 1956 में
Question. 12 - मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली ?
(A) 12 जुलाई, 1960 को
(B) 25 दिसम्बर. 1965 को
(C) 13 अगस्त, 1957 को
(D) 22 मई, 1950 को
      
Answer : 13 अगस्त, 1957 को
Question. 13 - केन्द्रीय बिक्री कर की शुरुआत किस वर्ष से हुई हैं ?
(A) 1988
(B) 1990
(C) 1986
(D) 1982
      
Answer : 1982
Question. 14 - बैंक के बैड़ एड़वांस को क्या कहॉं जाता हैं ?
(A) लोन
(B) ओवर ड्रॉन खाता
(C) अतिरिक्त राशि
(D) चालू खाता
      
Answer : ओवर ड्रॉन खाता