World Gk Quiz Part-179 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से कौनसा देश हाल ही में ईबीआरडी (EBRD) में शामिल हो गया है?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) चीन
(D) श्रीलंका
      
Answer : चीन
Question. 2 - इनमे से किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुख्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) श्रवण सिंधे
(B) वी एस नागर
(C) ए के जैन
(D) सागर जहाँ
      
Answer : ए के जैन
Question. 3 - एशिया प्रशान्त आर्थिक सहयोग (APEC) का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) सिंगापुर
(B) बीजिंग
(C) जकार्ता
(D) टोक्यो
      
Answer : सिंगापुर
Question. 4 - इण्टरनेशनल इण्डोनेशियाई बैंक (BII) भारत के किस शहर में अपनी पहली शाखा स्थापित की हैं ?
(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
      
Answer : मुम्बई
Question. 5 - निम्न में से कौन-सा बैंक निजी क्षेत्र का हैं ?
(A) आई सी आई सी आई बैंक
(B) यस बैंक
(C) ऐक्सिस बैंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 6 - बैंक ऑफ एम्सटएडम की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1609 ई. में
(B) 1607 ई. में
(C) 1605 ई. में
(D) 1607 ई. में
      
Answer : no Answer
Question. 7 - आधुनिक बैंक "बैंक ऑफ वेनिस" की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1157 ई.
(B) 1165 ई.
(C) 1175 ई.
(D) 1170 ई.
      
Answer : 1157 ई.
Question. 8 - भारत में केन्द्र सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए मल्होत्रा समिति का गठन कब किया गया ?
(A) अप्रैल, 1993
(B) जनवरी, 1992
(C) मई, 1994
(D) मार्च, 1991
      
Answer : अप्रैल, 1993
Question. 9 - संरचना पटटेदारी एवं वित्त सेव लि. (ILFS) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1998 ई. में
(B) 1995 ई. में
(C) 1990 ई. में
(D) 1988 ई. में
      
Answer : 1998 ई. में
Question. 10 - भारत मे पहली बार क्रिकेट सभवत् किस समुदाय ने खेली ?
(A) मुसलमान
(B) पारसी
(C) ईसाई
(D) हिंदू
      
Answer : पारसी