World Gk Quiz Part-174 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, केन्द्रीय आयकर विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में देश में आयकर दाताओं की संख्या में कितने नए लोगों की वृद्धि दर्ज की गई है?
(A) 23 लाख
(B) 27 लाख
(C) 32 लाख
(D) 12 लाख
      
Answer : 27 लाख
Question. 2 - हाल ही में, किस देश ने 40 वर्षों के बाद तेल निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है?
(A) सऊदी अरब
(B) सीरिया
(C) अमेरिका
(D) तुर्की
      
Answer : अमेरिका
Question. 3 - इनमे से कौन खिलाड़ी प्रो-मुक्केबाजी हैट्रिक स्कोर करने वाले प्रथम भारतीय बन गए है?
(A) शिव थापा
(B) जय भगवान्
(C) सुनील शर्मा
(D) विजेंदर सिंह
      
Answer : विजेंदर सिंह
Question. 4 - विश्व बैंक के अनुसार इनमे से कौनसा देश वर्ष 2015 में सबसे अधिक प्रेषित धन प्राप्त करने वाला देश बन गया है?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) चीन
      
Answer : भारत
Question. 5 - अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस (International Migrant Day) मनाया जाता है?
(A) 19 दिसम्बर को
(B) 18 दिसम्बर को
(C) 14 दिसम्बर को
(D) 16 दिसम्बर को
      
Answer : 18 दिसम्बर को
Question. 6 - इनमे से कौन व्यक्ति ओमान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच चुने गये है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) मोह्हमद हाफिज
(C) वासिम अकरम
(D) सुनील जोशी
      
Answer : सुनील जोशी
Question. 7 - हाल ही में, नई दिल्ली में दृष्टिहीनों के लिए कौनसे राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया है?
(A) 12 वें
(B) 23 वें
(C) 22 वें
(D) 43 वें
      
Answer : 22 वें
Question. 8 - भारत ने हाल ही में इनमे से किस देश के साथ रक्षा प्रणाली खरीद समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये है?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) रूस
      
Answer : रूस
Question. 9 - इनमे से कौनसा देश डार्क मैटर उपग्रह का शुभारंभ करने वाला प्रथम देश बन गया है?
(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) सऊदी अरब
      
Answer : चीन
Question. 10 - भारत ने इनमे से किस देश के साथ बंदरगाह मामलों में सहयोग हेतु समझौते पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी है?
(A) ब्रिटेन
(B) नेदरलैंड्स
(C) स्पेन
(D) श्रीलंका
      
Answer : स्पेन