World Gk Quiz Part-171 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, किस देश को इबोला मुक्त घोषित किया गया है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) गिन्नी
(D) इराक
      
Answer : गिन्नी
Question. 2 - ग्लोब फ़ुटबॉल पुरस्कार 2015 के अनुसार किसे "सर्वश्रेष्ठ रैफरी" का पुरस्कार मिला है?
(A) पेरेगुई कोलिन
(B) होव्बर्ड वेब
(C) पीटर मुकेल्सेन
(D) रावशान इर्मातोव
      
Answer : रावशान इर्मातोव
Question. 3 - केंद्र सरकार ने हाल ही में, जलवायु परिवर्तन से संबंधित कितनी परियोजनाओं को अपनी मंजूरी दी है?
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 14
      
Answer : 4
Question. 4 - इनमे से कौन व्यक्ति आंध्र प्रदेश सरकार के IT सलाहकार के रूप में नियुक्त किये गये है?
(A) सत्य नडेला
(B) शिवम शर्मा
(C) विकास चौधरी
(D) जे ए चौधरी
      
Answer : जे ए चौधरी
Question. 5 - भारतीय सेना द्वारा 28 दिसंबर 2015 को कौनसा "नागी दिवस" मनाया गया है?
(A) 47वां
(B) 59वां
(C) 31वां
(D) 44वां
      
Answer : 44वां
Question. 6 - इनमे से कौन, बिग फोर समूह की पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त की गयी है?
(A) सत्यवती बरेरा
(B) अंकिता राणा
(C) मीनाक्षी गोयल
(D) अंजना श्रीवास्तव
      
Answer : सत्यवती बरेरा
Question. 7 - इनमे से किस देश की सरकार ने वर्ष 2016 से दो बच्चे पैदा करने की छूट दी है?
(A) सऊदी अरब
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
      
Answer : चीन
Question. 8 - हाल ही में प्रशिद व्यक्तित्व "जॉर्ज क्लेटन जॉनसन" का निधन हो गया है, वे थे ?
(A) डांसर
(B) पूर्व प्रधानमंत्री
(C) लेखक
(D) गायक
      
Answer : लेखक
Question. 9 - सुशासन दिवस (Good Governance Day) मनाया जाता है?
(A) 24 दिसम्बर को
(B) 19 दिसम्बर को
(C) 27 दिसम्बर को
(D) 25 दिसम्बर को
      
Answer : 25 दिसम्बर को
Question. 10 - ब्रिटिश थिंक टैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष के बाद भारत दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा?
(A) सन 2029
(B) सन 2075
(C) सन 2030
(D) सन 2050
      
Answer : सन 2050