World Gk Quiz Part-170 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की याद में "महापरिनिर्वाण दिवस" किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 2 दिसम्बर को
(B) 1 दिसम्बर को
(C) 6 दिसम्बर को
(D) 5 दिसम्बर को
      
Answer : 6 दिसम्बर को
Question. 2 - हाल ही में, इनमे से कौन खिलाड़ी अपनी दोनों टेस्ट पारियों में शतक के साथ "एलीट क्लब" में शामिल हो गया है ?
(A) अजिंक्य रहाणे
(B) फाफ डू फ्लेसी
(C) रविचंद्रन आश्विन
(D) रोहित शर्मा
      
Answer : अजिंक्य रहाणे
Question. 3 - हाल ही में, इनमे से कौन खिलाड़ी अपनी दोनों टेस्ट पारियों में शतक के साथ "एलीट क्लब" में शामिल हो गया है ?
(A) अजिंक्य रहाणे
(B) फाफ डू फ्लेसी
(C) रविचंद्रन आश्विन
(D) रोहित शर्मा
      
Answer : अजिंक्य रहाणे
Question. 4 - हाल ही में, जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए 4 देशों ने मिलकर "परिवर्तनकारी कार्बन एसेट सुविधा" शुरू की है, बताओ इनमे से कौन देश इसमें शामिल नही है ?
(A) नार्वे
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी
(D) स्वीडन
      
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Question. 5 - हाल ही में, लंदन आधारित बाजार अनुसंधान कंपनी ISOS MORI की ओर से आयोजित सर्वेक्षण में दुनिया में सबसे अनजान देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) छठा
(D) दूसरा
      
Answer : दूसरा
Question. 6 - सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया जाता है ?
(A) 4 दिसम्बर को
(B) 6 दिसम्बर को
(C) 7 दिसम्बर को
(D) 3 दिसम्बर को
      
Answer : 7 दिसम्बर को
Question. 7 - हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "सुबीर सेन" का निधन हो गया है, वह थे:
(A) डांसर
(B) फुटबॉलर
(C) लेखक
(D) गायक
      
Answer : गायक
Question. 8 - हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "मंगेश केशव पडगांवकर" का निधन हो गया है, वह थे?
(A) डांसर
(B) पूर्व राज्यपाल
(C) कवि
(D) अर्थशास्त्री
      
Answer : कवि
Question. 9 - इनमे से किसने महिला और बाल विकास मंत्रालय का ई-आफिस औपचारिक रूप से लांच किया है?
(A) मेनका संजय गाधी
(B) गीता हरितवाल
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) सुषमा स्वराज
      
Answer : मेनका संजय गाधी
Question. 10 - इनमे से कौन पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच एवं मैनेजर के रूप में चुने गये है?
(A) महमूद शाह
(B) हनीफ खान
(C) उमर कमाल
(D) उस्मान खुरंग
      
Answer : हनीफ खान