World Gk Quiz Part-164 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से कौन हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल का आधिकारिक साझेदार बना ?
(A) NMDC
(B) NTPC
(C) SECL
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : NTPC
Question. 2 - हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति द्वारा मटाले में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया गया है ?
(A) नवाज शरीफ
(B) के. पी. शर्मा ओली
(C) मैत्रीपाल श्रीसेन
(D) प्रणब मुखर्जी
      
Answer : मैत्रीपाल श्रीसेन
Question. 3 - हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति ने छोटे व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल "ई-लाला" शुरु किया है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) वेंकैया नायडू
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) अमित शाह
      
Answer : वेंकैया नायडू
Question. 4 - हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार इनमे से किस अभिनेता को "दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार" दिया जायेगा ?
(A) आमिर खान
(B) रजनीकांत
(C) प्रशांत दामले
(D) ऋतिक रोशन
      
Answer : प्रशांत दामले
Question. 5 - हाल ही में, इनमे से किसे दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान क्रिकेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) मोर्ने मोर्केल
(B) एबी डी विलियर्स
(C) कागिसो रबाडा
(D) फाफ डू फ्लेसी
      
Answer : कागिसो रबाडा
Question. 6 - इनमे से किस स्थान पर वाटर लॉस 2016 के 7 वें संस्करण का आयोजन किया जायेगा ?
(A) चेन्नई
(B) बेंगलोर
(C) भोपाल
(D) बीकानेर
      
Answer : बेंगलोर
Question. 7 - हाल ही में, इनमे से किसने अर्जेंटीना में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है ?
(A) फरवीज शैख़
(B) डेविड स्टीवर्ट
(C) मॉरिशियो माकरी
(D) डेनियल केलिफ
      
Answer : मॉरिशियो माकरी
Question. 8 - हाल ही में, इनमे से किसे भारतीय पुरुष हाकी टीम के रणनीति कोच के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) सेबी बिन्नी
(B) रोजर वान गेंट
(C) क्रिश टेरल
(D) टिनो सैफ
      
Answer : रोजर वान गेंट
Question. 9 - भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी TCA ने हाल ही में, इनमे से किस शहर में उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ किया है ?
(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) पुणे
(D) हैदराबाद
      
Answer : हैदराबाद
Question. 10 - हाल ही मे, इनमे से किस राज्य ने "लैंको सोलर" के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) छतीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : छतीसगढ़