World Gk Quiz Part-163 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की गयी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स के अनुसार भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(A) 150 वा
(B) 108 वा
(C) 129वा
(D) 138 वा
      
Answer : 108 वा
Question. 2 - हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "राम कृष्ण त्रिवेदी" का निधन हो गया है, वह थे ?
(A) पूर्व मुख्मंत्री
(B) पूर्व राज्यपाल
(C) पूर्व क्रिकेटर
(D) पूर्व फुटबॉलर
      
Answer : पूर्व राज्यपाल
Question. 3 - हाल ही में, इनमे से किसने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है ?
(A) लालू प्रशाद यादव
(B) जीतन राम मांझी
(C) नितीश कुमार
(D) सुशील मोदी
      
Answer : नितीश कुमार
Question. 4 - हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति को ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ?
(A) सुशील पांडे
(B) अशोक अमृतराज
(C) मोहन लाल वर्मा
(D) तोफिक खान
      
Answer : अशोक अमृतराज
Question. 5 - हाल ही में, केन्द्रीय सरकार द्वारा "सभी के लिए आवास" कार्यक्रम के अंतर्गत आंध्र प्रदेश राज्य के लिए कितने घरों की मंजूरी दी गयी है ?
(A) 1,42,000
(B) 1,92,000
(C) 1,23,000
(D) 2,99,000
      
Answer : 1,92,000
Question. 6 - हाल ही में, इनमे से किसे फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है ?
(A) संजय चोपाल
(B) धीरज बैरागी
(C) पुर्शोतम सिन्हा
(D) हर्षवर्धन नियोतिया
      
Answer : हर्षवर्धन नियोतिया
Question. 7 - इनमे से किस स्थान पर एशिया प्रशांत युवा मंच शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है ?
(A) भरतपुर
(B) नागपुर
(C) कोझिकोड
(D) मुंबई
      
Answer : कोझिकोड
Question. 8 - इनमे से कौनसा देश प्रथम दक्षिण एशियाई वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास की मेजबानी करेगा ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
      
Answer : भारत
Question. 9 - विश्व भर में छुट्टी से वंचित देशों में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) पांचवां
(B) छठा
(C) दूसरा
(D) चौथा
      
Answer : चौथा
Question. 10 - हाल ही में, इनमे से किसे "रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) पवन साहा
(B) मुकेश चावला
(C) जैना इरहैम
(D) सुनील पिचई
      
Answer : जैना इरहैम