World Gk Quiz Part-161 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "हेमेंद्र नारायण" का निधन हो गया है, वह थे ?
(A) राजनेता
(B) पत्रकार
(C) वैज्ञानिक
(D) डॉक्टर
      
Answer : पत्रकार
Question. 2 - हाल ही में, इनमे से किस भारतीय मूल की महिला जज ने "अमेरिकी लोक सेवा पुरस्कार" जीता है ?
(A) उशिर पंडित
(B) प्रिया कौर
(C) वैशाली गौतम
(D) जोया खान
      
Answer : उशिर पंडित
Question. 3 - इनमे से कौन सबसे पहले भारतीय एनबीए (NBA) के द्वारा चयनित किया गए है
(A) नाथूराम ग्होला
(B) जोगिंदर सिंह
(C) सतनाम सिंह भामरा
(D) भूपेंद्र सिंह
      
Answer : सतनाम सिंह भामरा
Question. 4 - इनमे से कौनसा राज्य कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय विश्वविद्यालय रखने वाला पहला राज्य है ?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) जम्मू कश्मीर
      
Answer : बिहार
Question. 5 - भारत ने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में कुल कितने पदक जीते है ?
(A) 09
(B) 15
(C) 10
(D) 11
      
Answer : 11
Question. 6 - हाल ही में, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इनमे से कौनसे कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है ?
(A) संभव
(B) समन्वय
(C) उदय
(D) सत्यम
      
Answer : सत्यम
Question. 7 - विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day) मनाया जाता है ?
(A) 16 नवम्बर को
(B) 10 नवम्बर को
(C) 13 नवम्बर को
(D) 13 नवम्बर को
      
Answer : 10 नवम्बर को
Question. 8 - हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग (UNCITRAL) हेतु निम्न में से किस देश को चुना गया है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
      
Answer : भारत
Question. 9 - ओडिशा सरकार ने हाल ही में कितने जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) लागू किया है ?
(A) 12
(B) 08
(C) 10
(D) 14
      
Answer : 14
Question. 10 - हाल ही में, इनमे से किस राज्य की सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए खुले में शौच करने वालों को सरकारी नौकरी नही देने का निर्णय लिया है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) झारखण्ड
(D) हरियाणा
      
Answer : झारखण्ड