World Gk Quiz Part-159 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किस व्यक्ति ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया है ?
(A) नरेन्द्र सिंह
(B) अविनाश ठाकुर
(C) सुरेश प्रभु
(D) रणजीत सिंह बहादुर
      
Answer : सुरेश प्रभु
Question. 2 - इनमे से किस कंपनी ने एक नई होल्डिंग या मूल कंपनी "अल्फाबेट इंक" के गठन की घोषणा की है?
(A) फ्लिप्कार्ट
(B) गूगल
(C) जंगली.कॉम
(D) अमेज़न
      
Answer : गूगल
Question. 3 - हाल ही में, इनमे से किसे "सरस्वती सम्मान" से सम्मानित किया गया है ?
(A) वीरेंद्र सहवाग
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) वीरप्पा मोइली
      
Answer : वीरप्पा मोइली
Question. 4 - इनमे से किस व्यक्ति ने आयुर्वेद के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIA) को स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है ?
(A) श्रीपाद येस्सो नाइक
(B) सोनिया गाँधी
(C) उर्मिला चौधरी
(D) विक्षिता पाण्डे
      
Answer : सोनिया गाँधी
Question. 5 - इनमे से किस संस्थान ने राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम शमन परियोजना I और II की सहायता के लिए भारत के साथ वित्त पोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) एनडीबी
(B) एआईआईबी
(C) आईएमएफ
(D) विश्व बैंक
      
Answer : विश्व बैंक
Question. 6 - हाल ही में कराची में "स्नूकर चैंपियनशिप ख़िताब" इनमे से किसने जीता है ?
(A) बादल सिंह
(B) सुखवीर सिंह
(C) पंकज आडवाणी
(D) अमिताभ पोल
      
Answer : पंकज आडवाणी
Question. 7 - इनमे से किस भारतीय को ब्रिटेन में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?
(A) इनमे से कोई नही
(B) नवतेज सिंह सरना
(C) गुलजार कमल
(D) समीर मेनका
      
Answer : नवतेज सिंह सरना
Question. 8 - इनमे से किसे आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के नये प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) डा. अरुण शाही
(B) राजनाथ बिस्मिल
(C) . प. गणेश चतुर्वेदी
(D) वी. शिवरामकृष्णन
      
Answer : वी. शिवरामकृष्णन
Question. 9 - इनमे से किस राज्य की सरकार ने APJ अब्दुल कलाम अमृत योजना की शुरूआत की है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 10 - इनमे से किसने 13 वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है ?
(A) जीतू राय
(B) अनिश कर्मा
(C) वाजिद अली
(D) पार्क डेहुन
      
Answer : जीतू राय