World Gk Quiz Part-154 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में इनमे से किसने "वियतनाम ओपन टेनिस ट्रॉफी" जीती है ?
(A) साइना नेहवाल
(B) साकेत माइनेनी
(C) मार्टिना हिंगिस
(D) जॉर्डन थॉम्पसन
      
Answer : साकेत माइनेनी
Question. 2 - हाल ही में, के. एस. एल. स्वामी का निधन हो गया है, वह थे ?
(A) फिल्म निर्माता
(B) फुटबॉलर
(C) क्रिकेटर
(D) जिव वैज्ञानिक
      
Answer : फिल्म निर्माता
Question. 3 - इ-कॉमर्स कंपनी Flipcart के नए CMO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) समरदीप सुबंध
(B) दीपक शर्मा
(C) मुकेश बंसल
(D) पवन रूपल
      
Answer : समरदीप सुबंध
Question. 4 - इनमे से किसने आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती की नींव रखी है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) PM मोदी
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) सुषमा स्वराज
      
Answer : PM मोदी
Question. 5 - इनमे से कौन रायपुर रेंजर्स के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये गये है ?
(A) अनिल कुंबले
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) वीरेंदर सहवाग
(D) सानिया मिर्जा
      
Answer : अनिल कुंबले
Question. 6 - हाल ही में इनमे से किसे "पॉल एच एप्प्लबी पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है ?
(A) एफ़.बराली
(B) कोमित सरसता
(C) के चोकलिंगम
(D) गबन चूर
      
Answer : के चोकलिंगम
Question. 7 - इनमे से किसे MRF के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) आशीष नेहरा
(C) एबी डी विलियर्स
(D) सौरव गांगुली
      
Answer : एबी डी विलियर्स
Question. 8 - इनमे से किसे IPL टीम "कोलकाता नाइट राईडर्स" के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) जैक्स कालिस
(B) डेल स्टीन
(C) हर्शल गिब्ब्स
(D) वीरेंदर सहवाग
      
Answer : जैक्स कालिस
Question. 9 - इनमे से कौन "ड्रीमिंग बिग-माय जर्नी टू कनेक्ट इंडिया" का लेखक है ?
(A) प्रदीप श्रीवास्तव
(B) अनिल चौधरी
(C) सैम पित्रोदा
(D) अंकित राना
      
Answer : सैम पित्रोदा
Question. 10 - हाल ही में इनमे से किसे पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) अफ्ताफ़ गोरा
(B) फ़तेह अहमद
(C) नासिर खान जंजुआ
(D) अहतुल शेख
      
Answer : नासिर खान जंजुआ