World Gk Quiz Part-153 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किस कंपनी ने जमीनी स्तर पर प्रतिभा को मान्यता देने के उद्देश्य से "राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान" का शुभारंभ किया है ?
(A) RPCD
(B) RNRL
(C) JSPL
(D) FWSR
      
Answer : JSPL
Question. 2 - टाटा हाउसिंग ने ऑनलाइन सस्ते घरों की बिक्री के लिए किस सोशल मीडिया कंपनी के साथ अनुबंध किया है ?
(A) Facebook
(B) Google
(C) Yahoo
(D) Twitter
      
Answer : Facebook
Question. 3 - इनमे से किस देश ने इंडोनेशिया के साथ अपना पहला विदेशी बुलेट ट्रेन सौदा प्राप्त कर लिया है ?
(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) फ़्रांस
      
Answer : चीन
Question. 4 - इनमे से किसे 2015-16 के लिए तमिलनाडु के प्लांटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में पुन: निर्वाचित किया गया है ?
(A) मनोज मीणा
(B) वी सुरेश मेनन
(C) एस. राघव
(D) शशि कांत शर्मा
      
Answer : वी सुरेश मेनन
Question. 5 - इनमे से कौनसी कंपनी 2017 सत्र के लिए IPL की नई प्रायोजक है ?
(A) विवो
(B) इंटेल
(C) पेप्सी
(D) माइक्रोसॉफ्ट
      
Answer : विवो
Question. 6 - इनमे से किस कंपनी ने अमेरिका स्थित नोआ कंसल्टिंग फर्म का अधिग्रहण किया है ?
(A) फेसबुक
(B) गूगल
(C) इंफोसिस
(D) याहू
      
Answer : इंफोसिस
Question. 7 - इनमे से किस राज्य की सरकार ने पीडित महिलाओं के लिए स्वधार गृह को मंजूरी दे दी है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) हरियाणा
      
Answer : हरियाणा
Question. 8 - इनमे से किस क्रिकेटर ने हाल ही में अपने 37 वे जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेट जगत से सन्यास की घोषणा कर दी है ?
(A) वीरेंद्र सहवाग
(B) गौतम गंभीर
(C) सुरेश रैना
(D) ज़हीर खान
      
Answer : वीरेंद्र सहवाग
Question. 9 - इनमे से किसने हाल ही में आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) का उद्घाटन किया है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) सुषमा स्वराज
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) शिवराजसिंह चौहान
      
Answer : शिवराजसिंह चौहान
Question. 10 - राष्ट्रमंडल युवा, जूनियर और सीनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2015 में भारतीय रेलवे भारोत्तोलकों द्वारा कितने पदक जीते गये ?
(A) 32
(B) 43
(C) 6
(D) 12
      
Answer : 6