World Gk Quiz Part-151 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, "मनोरमा" का निधन हो गया है, वह थी ?
(A) गायिका
(B) अभिनेत्री
(C) डॉक्टर
(D) नोबेल पुरस्कार विजेता
      
Answer : अभिनेत्री
Question. 2 - हाल ही में, इनमे से किसे नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया है ?
(A) के पी शर्मा ओली
(B) सुशील कोईराला
(C) मनोज बसु
(D) नागेन्द्र प्रसाद रिजाल
      
Answer : के पी शर्मा ओली
Question. 3 - : हाल ही में, इनमे से किस संस्थान ने बिघटन कप हॉकी टूर्नामेंट जीता है ?
(A) SBI
(B) PNB
(C) IOCL
(D) BOB
      
Answer : PNB
Question. 4 - इनमे से कौनसा संगठन सरकारी ऋण प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए विदेशी निवेशकों के लिए निवेश सीमा की नीलामी करेगा ?
(A) BSE
(B) SEBI
(C) NSE
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : BSE
Question. 5 - इनमे से किसे फिजी के नए राष्ट्रपति के रूप में चयनित किया गया है ?
(A) पिलर कोसब
(B) जिओजी कोंरोते
(C) फर्स्तु कारबी
(D) रातू एपेली गनिलौ
      
Answer : जिओजी कोंरोते
Question. 6 - इनमे से किसने हाल ही में "चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट" का खिताब जीता है ?
(A) पुरोसी केन
(B) राफेल नडाल
(C) इनमे से कोई नही
(D) नोवाक जोकोविच
      
Answer : नोवाक जोकोविच
Question. 7 - इनमे से कौनसा राज्य सस्ते आवासों हेतु निजी निवेश अपनाने वाला पहला राज्य बन गया है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) जम्मू कश्मीर
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : राजस्थान
Question. 8 - हाल ही में इनमे से किसे इंफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) रंगनाथ द्वारिकानाथ मविनकेरे
(B) राजीव बंसल
(C) राहुल मेघवाल
(D) असलम खान
      
Answer : रंगनाथ द्वारिकानाथ मविनकेरे
Question. 9 - हाल ही में, भारत ने फिलिस्तीन को बजटीय समर्थन के रूप में कितनी राशि की पेशकश की है ?
(A) 2 मिलियन डॉलर
(B) 10 मिलियन डॉलर
(C) 7 मिलियन डॉलर
(D) 5मिलियन डॉलर
      
Answer : 5मिलियन डॉलर
Question. 10 - इनमे से किसने बैंक ऑफ बड़ौदा के (MD & CEO) का पद ग्रहण किया है ?
(A) निखिल प्रजापति
(B) अथार्थ गोकुल
(C) पी एस जयकुमार
(D) राहुल तायल
      
Answer : पी एस जयकुमार