World Gk Quiz Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विश्व में स्वच्छ जल की मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) चीन
(D) इण्डोनेशिया
      
Answer : चीन
Question. 2 - विश्व का वृहत्तम मत्स्य आहरण क्षेत्र है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) चेसापीक खाड़ी
(C) चेसापीक खाड़ी
(D) ग्रैंड बैंक
      
Answer : ग्रैंड बैंक
Question. 3 - विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) बांग्लादेश
(B) थाईलैंड
(C) इण्डोनेशिया
(D) मलेशिया
      
Answer : थाईलैंड
Question. 4 - विश्व में इलायचीं का सबसे प्रमुख उत्पादक देश कौन है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) ग्वाटेमाला
(D) मालागासी
      
Answer : ग्वाटेमाला
Question. 5 - विश्व में अंगूर का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है ?
(A) टर्की
(B) स्पेन
(C) नीदरलैंड
(D) इटली
      
Answer : इटली
Question. 6 - विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) स्पेन
(B) भारत
(C) टर्की
(D) नीदरलैंड
      
Answer : भारत
Question. 7 - विश्व में कपास की कृषि के अन्तगर्त सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में पाया जाता है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) सी. आई. एस.
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
      
Answer : भारत
Question. 8 - विश्व की कहवा मण्डी के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) मनाओस
(B) साओपालो
(C) सेण्टोस
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : साओपालो
Question. 9 - विश्व में चाय का सबसे अधिक उत्पादन करता है ?
(A) रूस
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
      
Answer : भारत
Question. 10 - विश्व में मक्का की पेटी किस देश में पायी जाती है ?
(A) बांग्लादेश
(B) थाईलैंड
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
      
Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका
Question. 11 - विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा निर्यातक देश है ?
(A) यूक्रेन
(B) अर्जेण्टीना
(C) भारत
(D) चीन
      
Answer : अर्जेण्टीना