World Gk Quiz Part-141 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में कितनी भारतीय कम्पनियों को फोर्ब्स द्वारा जारी फोर्ब्स एशिया फेबुलस 50 की सूची में सूचीबद्ध किया गया है?
(A) 10
(B) 62
(C) 60
(D) 64
      
Answer : 10
Question. 2 - भारत में वन महोत्त्सव की शुरुआत किस वर्ष से हुई थी ?
(A) 1956 से
(B) 1970 से
(C) 1950 से
(D) 1960 से
      
Answer : 1960 से
Question. 3 - भारत में वन महोत्त्सव की शुरुआत किस वर्ष से हुई थी ?
(A) 1956 से
(B) 1970 से
(C) 1950 से
(D) 1960 से
      
Answer : 1960 से
Question. 4 - 2011 की गणना के अनुसार भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बाघों की आबादी हैं ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्रप्रदेश
(D) पश्चिमी बंगाल
      
Answer : कर्नाटक
Question. 5 - मार्च , 2013 में देश का पहला महिला द्वारा परिचालित पोस्ट ऑफिस कहा खोला गया हैं ?
(A) कोलकाता में
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) मुंबई में
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 6 - किस प्रथम भारतीय महिला ने ओलम्पिक गेम्स में पदक जीता हैं ?
(A) साइना नेहवाल
(B) सानिया मिर्जा
(C) करनाम मालेश्वरी
(D) मेरी कॉम
      
Answer : करनाम मालेश्वरी
Question. 7 - किस नदी में बाढ़ आने पर केदारनाथ में तबाही आयी थी ?
(A) भागीरथी
(B) अलकनंदा
(C) गंगा
(D) मंदाकिनी
      
Answer : मंदाकिनी
Question. 8 - निम्न में से कौन यूनाइटेड नेशन्स (सम्मिलित जाति संघ ) का एक सांस्कृतिक संगठन हैं ?
(A) ILO
(B) UNESCO
(C) WHO
(D) FAO
      
Answer : UNESCO
Question. 9 - स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लॉर्ड माउंटबैटन
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस
      
Answer : लॉर्ड माउंटबैटन
Question. 10 - निम्न में से कबीर दास किसके शिष्य थें ?
(A) शंकराचार्य
(B) चैतन्य
(C) रामानन्द
(D) रामदास
      
Answer : रामानन्द