World Gk Quiz Part-126 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से भूखे लोगों की संख्या के संदर्भ में, कौनसा देश शीर्ष पर है
(A) इंग्लैंड
(B) इथियोपिया
(C) भारत
(D) नेपाल
      
Answer : भारत
Question. 2 - इनमे से भारतीय निशानेबाजों मे से किसने 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं किया है ?
(A) अपुर्वी चंदेल
(B) अभिनव बिंद्रा
(C) जीतू राय
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : अभिनव बिंद्रा
Question. 3 - नए मानव की पूर्वज प्रजाति "Australopithecus deyiremeda " को किस देश में पाया गया है ?
(A) नेपाल
(B) सीरिया
(C) इथियोपिया
(D) चीन
      
Answer : इथियोपिया
Question. 4 - संसद रत्न पुरस्कार 2015 के लिए कितने सांसदों का चयन हुआ ?
(A) 5
(B) 3
(C) 7
(D) 4
      
Answer : 5
Question. 5 - इनमे से फीफा के अध्यक्ष के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अली बिन अल हुसैन
(B) सेप ब्लैटर
(C) जोआओ हवेलन्गे
(D) निशाम जॉय
      
Answer : सेप ब्लैटर
Question. 6 - सेप ब्लैटर को फीफा अध्यक्ष के रुप मे कितनी बार चुना गया है ?
(A) पांच बार
(B) चार बार
(C) तीन बार
(D) छ बार
      
Answer : पांच बार
Question. 7 - संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आतंकवाद के राज्य प्रायोजकों की सूची से हाल ही में कौनसा देश शामिल किया गया है ?:
(A) कोलम्बिया
(B) वेनेजुएला
(C) मेक्सिको
(D) क्यूबा
      
Answer : क्यूबा
Question. 8 - "वीए प्रशांत" को हाल ही में किस बैंक का सीएफओ नियुक्त किया गया है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) इंडियन बैंक
(C) बैंक ऑफ़ बडौदा
(D) कोटक महिंद्रा बैंक
      
Answer : इंडियन बैंक
Question. 9 - हाल ही में नए कैबिनेट सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(A) विष्णु नाथ
(B) राजकमल मोर्य
(C) प्रदीप कुमार सिन्हा
(D) अफज़ल खान
      
Answer : प्रदीप कुमार सिन्हा
Question. 10 - हाल ही में करेंसी नोट पेपर फैक्ट्री की में स्थापना कहा की गयी है ?
(A) नसीराबाद में
(B) अहमदाबाद में
(C) होशंगाबाद में
(D) जयपुर में
      
Answer : होशंगाबाद में