World Gk Quiz Part-117 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की मैराथन जीती है ?
(A) सानिया मिर्ज़ा
(B) हेला किप्रोप
(C) मारे दिबाबा
(D) सयिना नेहवाल
      
Answer : मारे दिबाबा
Question. 2 - हाल ही में "डॉ. एम. एम कलबुर्गी" का निधन हो गया है, वह थे एक ?
(A) चिकित्सक
(B) लेखक
(C) अभिनेता
(D) निर्देशक
      
Answer : लेखक
Question. 3 - हाल ही में आरम्भ की गयी योजना "सबके लिए आवास" के तहत कितने शहरो को सम्मिलित किया गया है ?
(A) 305
(B) 334
(C) 234
(D) 309
      
Answer : 305
Question. 4 - संथारा की धार्मिक प्रथा (सल्लेखना) इनमे से किस समुदाय से संबंधित है?
(A) मुसलमान
(B) सिख
(C) जैन
(D) हिन्दू
      
Answer : जैन
Question. 5 - इनमे से किस राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान देश में सोलर रूफ टॉप से जुड़े ग्रिड में उच्चतम क्षमता वृद्धि की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) मणिपुर
(D) असम
      
Answer : पंजाब
Question. 6 - इनमे से कौन राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में चुने गये है ?
(A) अभिषेक सिन्हा
(B) रतन वाटल
(C) गोविन्द आर्य
(D) पुष्पेन्द्र सिंह
      
Answer : रतन वाटल
Question. 7 - हाल ही में इनमे से किस देश ने सबसे उंचे पर्वत "माउंट मैकिनले" का नाम बदलकर "डेनाली" कर दिया ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
      
Answer : अमेरिका
Question. 8 - हाल ही में इनमे से किस देश ने संरक्षण के प्रयासों के लिये यूनेस्को पुरस्कार "अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस" 2015 जीता है ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान
      
Answer : भारत
Question. 9 - इनमे से किस व्यक्ति ने होम शेफ और प्रोफेशनल होलाशेफ़ के लिए एक ऑनलाइन बाजार में निवेश करने की योजना बनाई है ?
(A) रतन टाटा
(B) गोवर्धन शर्मा
(C) अभिषेक ठाकुर
(D) पूरण केत
      
Answer : रतन टाटा
Question. 10 - इनमे से किस शहर को 22वें राष्ट्रमंडल खेलों के मेजबान के रूप में चयनित किया गया है ?
(A) ब्रिस्बने
(B) डरबन
(C) मल्बर्न
(D) लन्दन
      
Answer : डरबन