World Gk Quiz Part-116 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने शहरो को "स्मार्ट सिटी (Smart City)" बनाने की घोषणा की है ?
(A) 100
(B) 120
(C) 78
(D) 98
      
Answer : 98
Question. 2 - इनमे से कौन संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के सद्भावना दूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) गौतम गंभीर
(B) सानिया मिर्ज़ा
(C) सेरेना विलियम्सन
(D) नोवाक जोकोविच
      
Answer : नोवाक जोकोविच
Question. 3 - हाल ही में इनमे से किसने एक दिन में सर्वाधिक बिजली 733.12 मेगा यूनिट पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) NTPC
(B) PLF
(C) SDMW
(D) EFPO
      
Answer : NTPC
Question. 4 - हाल ही में इनमे से कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) प्रस्तावों को केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है ?
(A) 23
(B) 12
(C) 9
(D) 6
      
Answer : 6
Question. 5 - इनमे से कौनसा देश विश्व व्यापार संगठन (WTO) में संयुक्त राज्य अमेरिका के विरुद्ध सौर मामला हार गया है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) रूस
      
Answer : भारत
Question. 6 - निम्न में से किस राज्य में बैकों ने रक्षाबंधन पर एक विशेष अभियान "सुरक्षा बंधन" प्रारंभ किया है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
      
Answer : हिमाचल प्रदेश
Question. 7 - इनमे से किस राज्य में "पांग-ल्हाब-सोल" मनाया जा रहा है ?
(A) सिक्किम
(B) आसाम
(C) केरल
(D) मणिपुर
      
Answer : सिक्किम
Question. 8 - इनमे से किस देश ने बीजिंग में विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के पुरुषों की 4x100 रिले स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) चीन
(B) नेदरलैंड्स
(C) अमेरिका
(D) जमैका
      
Answer : जमैका
Question. 9 - इनमे से किसे एफएमसीजी(FMCG) फर्म जिलेट इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) पुरुशेक सिंह
(B) संदीप महाजन
(C) गोविन्द राजा
(D) अल रजवानी
      
Answer : अल रजवानी
Question. 10 - हाल ही में इनमे से किसे देश के गृह सचिव के रूप में चुना गया है ?
(A) आशीष प्रताप
(B) विवेकानंद स्वामी
(C) राजीव महर्षी
(D) राजीव महर्षी
      
Answer : राजीव महर्षी