World Gk Quiz Part-113 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से कौनसा ट्रस्ट संसद आदर्श ग्राम योजना (Sagy) पहल के तहत आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 264 गांवों को विकसित करने जा रहा है?
(A) रिलायंस फाउंडेशन
(B) प्रयास योजना
(C) महिंद्रा फाउंडेशन
(D) टाटा ट्रस्ट
      
Answer : टाटा ट्रस्ट
Question. 2 - हाल ही में "परावुर भारतन" का निधन हो गया है, वे प्रशिद थे एक
(A) पंजाबी डांसर
(B) राजस्थानी गायक
(C) मलयालम अभिनेता
(D) डॉक्टर
      
Answer : मलयालम अभिनेता
Question. 3 - हाल ही में इनमे से किस व्यक्ति को "महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2015" से सम्मानित किया गया है ?
(A) राज ठाकरे
(B) बाबासाहेब पुरंदरे
(C) अमित सिंह
(D) पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे
      
Answer : बाबासाहेब पुरंदरे
Question. 4 - इनमे से किस व्यक्ति को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन(IAAF) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है ?
(A) डेविड विट्टोरी
(B) सेबेस्टियन कोए
(C) डेलियम फक्र
(D) सर्गेई बुबका
      
Answer : सेबेस्टियन कोए
Question. 5 - इनमे से किसने "मिस इंडिया-कनाडा 2015" का खिताब जीता है ?
(A) सानिया मिर्ज़ा
(B) अश्मिता राव
(C) मनस्वी नोएल
(D) मेघा हिसार
      
Answer : मनस्वी नोएल
Question. 6 - इनमे से कौनसा देश अपने तेजी से बढ़ रहे सौर होम सिस्टम के लिए संयुक्त राष्ट्र से धन प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ?
(A) रूस
(B) नेपाल
(C) बंगलादेश
(D) जापान
      
Answer : बंगलादेश
Question. 7 - इनमे से कितनी संस्थाओं को सेबी द्वारा बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करने से वर्जित कर दिया गया है ?
(A) 59
(B) 32
(C) 72
(D) 14
      
Answer : 59
Question. 8 - हाल ही में इनमे से किस संस्थान ने यूट्यूब के साथ एक नए "यूट्यूब अंतरिक्ष" की स्थापना की घोषणा की है ?
(A) GJY
(B) FTII
(C) WWI
(D) IBPK
      
Answer : WWI
Question. 9 - इनमे से किसे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक(CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) विमल शर्मा
(B) अशोक गुप्ता
(C) विकास घोषाल
(D) अश्विनी लोहानी
      
Answer : अश्विनी लोहानी
Question. 10 - इनमे से किस राज्य ने हाल ही में "रिश्ता परियोजना" की शुरुआत की है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) . राजस्थान
(C) मधयप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : हिमाचल प्रदेश