World Gk Quiz Part-112 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में किस भारतीय ने तीरंदाजी विश्व कप में कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) अभिषेक वर्मा
(B) अनीता वर्मा
(C) रमेश चौधरी
(D) गणेश सहाय
      
Answer : अभिषेक वर्मा
Question. 2 - इनमे से किसने महिला एकल वर्ग में प्रतिष्ठित विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2015 जीती है ?
(A) कैरोलिना मारिन मार्टिन
(B) मार्टिना हिंगिस
(C) साइना नेहवाल
(D) पी वी सिंधु
      
Answer : पी वी सिंधु
Question. 3 - अखिल भारतीय राष्ट्रीय फिंगरप्रिंट डेटाबेस स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) श्रम मंत्रालय
      
Answer : गृह मंत्रालय
Question. 4 - इनमे से किसे "गुजर मल मोदी अवार्ड फॉर इनोवेटिव साइंस एंड टैक्नोलॉजी" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) अनिल शोरान
(B) गोपाल सिंह गिल
(C) मुतंशिर बर्मा
(D) अशोक श्रीवास्तव
      
Answer : मुतंशिर बर्मा
Question. 5 - इनमे से किसने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है ?
(A) सेमुअल जगास
(B) रवि कुमार
(C) स्टीवन मिकिक
(D) प्रविन्द्र चीमा
      
Answer : रवि कुमार
Question. 6 - हाल ही में इनमे से किसने "स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया" अभियान का शुभारंभ किया है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) सुषमा स्वराज
(C) वसुंधरा राजे
(D) राहुल गाँधी
      
Answer : नरेंद्र मोदी
Question. 7 - हाल ही में एक सर्वे अनुसार भारत का कौनसा राज्य, देश में अंग दान में सबसे ऊपर है ?
(A) मधयप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : तमिलनाडु
Question. 8 - इनमे से किसे बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) मोहित जैस्वाल
(B) अभिनव जाट
(C) गणेश बैरागी
(D) पी एस जयकुमार
      
Answer : पी एस जयकुमार
Question. 9 - इनमे से किस बैंक ने हाल ही में "बीएबी डॉक्टर्स" और "हर ऑटो लोन" योजना की घोषणा की ?
(A) भारतीय महिला बैंक
(B) बैंक ऑफ़ बरोदा
(C) कोटक महिंद्रा बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
      
Answer : भारतीय महिला बैंक
Question. 10 - इनमे से किस चीनी पर्सनल कंप्यूटर और स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी ने विनिर्माण सुविधा प्रारंभ करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स अनुबंध निर्माता फ्लेक्सट्रॉनिक्स के साथ करार क&
(A) सैमसंग
(B) लावा
(C) लेनोवो
(D) नोकिया
      
Answer : लेनोवो