World Gk Quiz Part-110 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस राज्य की प्रमुख लोक कला "साथिया" हैं ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) जम्मू-कश्मीर
      
Answer : गुजरात
Question. 2 - भारतीय थल सेना को कितने कमाण्ड में बॉंटा गया हैं ?
(A) 8 कमाण्डों में
(B) 9 कमाण्डों में
(C) 10कमाण्डों में
(D) 7कमाण्डों में
      
Answer : 7कमाण्डों में
Question. 3 - श्रीनगर में "शालीमार बाग" का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) जहांगीर ने
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) अकबर
      
Answer : जहांगीर ने
Question. 4 - किस शासक ने लाल किले का निर्माण करवाया था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) हुमायूं
(D) जहांगीर
      
Answer : जहांगीर
Question. 5 - आराम बाग किस शहर में है, ओर किस शासक ने इसका निर्माण करवाया था ?
(A) अजमेर) अकबर
(B) (आगरा) बाबर ने
(C) (दिल्ली) मोहम्मद तुगलक ने
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : (आगरा) बाबर ने
Question. 6 - अन्ना सागर झील का निर्माण किस नदी पर बॉंध किया गया हैं ?
(A) यमुना
(B) बनास
(C) लूनी
(D) चम्बल
      
Answer : लूनी
Question. 7 - कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी हैं ?
(A) 80 मीटर
(B) 72.5 मीटर
(C) 75 मीटर
(D) 70.5मीटर
      
Answer : 72.5 मीटर
Question. 8 - दिल्ली में "हौज खास" का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) शाहजहॉं
(C) अकबर
(D) मोहम्मद तुगलक
      
Answer : अलाउद्दीन खिलजी
Question. 9 - एलीफ़ैटा की गुफाऍं किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) केरला
(D) राजस्थान
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 10 - भारत में कौन सर्वोच्च हैं ?
(A) संविधान
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
      
Answer : संविधान