World Gk Quiz Part-102 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - लद्दाख क्षेत्र मे साल भर लोग गर्म कपड़े पहनते है जिसे कहते है
(A) गोंचा
(B) मिल्पा
(C) ल्धन्ग
(D) अन्य
      
Question. 2 - हाल ही में जारी की गयी सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, कितने प्रतिशत परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं ?
(A) 73%
(B) 91%
(C) 71%
(D) 79%
      
Question. 3 - हाल ही में विश्व खाद्य पुरस्कार 2015 किसने जीता है हाल ही में विश्व खाद्य पुरस्कार 2015 किसने जीता है ?
(A) फजले हसन आबिद
(B) मोमिनुल मोर्तज़ा
(C) सबिब अहमद
(D) महबूब उल हक
      
Question. 4 - हाल ही में फिल वॉल्श (fill wallsh)" का निधन हो गया , वे थे एक ?
(A) क्रिकेट खिलाड़ी
(B) सतरंज खिलाड़ी
(C) हॉकी खिलाड़ी
(D) फुटबॉल खिलाड़ी
      
Question. 5 - हाल ही में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इनमे से किसे जल्दी ही कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाएगा ?
(A) अजीत डोवाल
(B) अरविंद पनगढ़िया
(C) अभिषेक भारती
(D) सुशिल सिन्हा
      
Question. 6 - हाल ही में 4 भारतीय-अमेरीकी को "ग्रेट इमिग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका" 2015 से सम्मानित किया गया है , इनमे से कौन पुरस्कार विजेताओं की सूची में नहीं हैं ?
(A) प्रीत भरारा
(B) राकेश खुराना
(C) मधुलिका सिक्का
(D) मनीष तिवाड़ी
      
Question. 7 - निम्नलिखित में से किसे जीसीएचइआरए (GCHRA) विश्व कृषि पुरस्कार 2015 के लिए नामित किया गया है ?
(A) अनिल कुमार
(B) पी. दीपक
(C) आर पॉल सिंह
(D) रसीद अहमद
      
Question. 8 - हाल ही में भारत सरकार के द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार कितनी नदियाँ जलमार्गों में परिवर्तित हो जायेंगी ?
(A) 110
(B) 101
(C) 191
(D) 203
      
Question. 9 - इनमे से किस टीम ने हाल ही में अर्जेंटीना को हराकर, दक्षिण अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल ट्रॉफी, कोपा अमेरिका को जीत लिया है ?
(A) चीन
(B) पराग्वे
(C) इंग्लैंड
(D) चिली
      
Question. 10 - हाल ही में, कितने भारतीय कॉलेजों को यूजीसी(UGC) द्वारा विरासत का दर्जा प्राप्त हुआ है?
(A) 20
(B) 19
(C) 49
(D) 160