World Gk Quiz Part-98 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ग्लाइकोलिसिस शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है
(A) ग्रीक
(B) फ्रेन्च
(C) लेटिन
(D) अरेबिक
      
Answer : ग्रीक
Question. 2 - : निम्न में से किस प्रकार के नोट को तुरन्त जब्त कर लिए जाऍंगे
(A) राजनीतिक दल का नारा लिखे हुए
(B) तुड़े-मुड़े और पुराने
(C) पेन से मार्क वाले
(D) कलर लगे हुए
      
Answer : राजनीतिक दल का नारा लिखे हुए
Question. 3 - भारतीय निजी बैंक "एक्सिस बैंक" ने चीन के किस शहर में शाखा स्थापित की हैं
(A) शंघाई
(B) बीजिंग
(C) शेन्ज़ेन
(D) हांगकांग
      
Answer : हांगकांग
Question. 4 - इण्टरनेशनल इण्डोनेशियाई बैंक BII भारत के किस शहर में अपनी पहली शाखा स्थापित की हैं
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली
      
Answer : मुम्बई
Question. 5 - निम्न में से कौन-सा बैंक निजी क्षेत्र का हैं
(A) आई सी आई सी आई बैंक
(B) यस बैंक
(C) ऐक्सिस बैंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 6 - एच डी एफ सी बैंक किस प्रकार का बैंक हैं
(A) राष्ट्रीयकृत बैंक
(B) व्यापारिक बैंक
(C) निजी क्षेत्र बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : निजी क्षेत्र बैंक
Question. 7 - 17वीं शताब्दी का महान बैंक माना जाता था
(A) बैंक ऑफ जेनेवा
(B) बैंक ऑफ वेनिस
(C) बैंक ऑफ एम्सटर्डम
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बैंक ऑफ एम्सटर्डम
Question. 8 - बैंक ऑफ एम्सटएडम की स्थापना किस वर्ष हुई थी
(A) 1609 ई. में
(B) 1609 ई. में
(C) 1608 ई. में
(D) 1606 ई. में
      
Answer : 1609 ई. में
Question. 9 - बैंक ऑफ एम्सटएडम की स्थापना किस वर्ष हुई थी
(A) 1609 ई. में
(B) 1609 ई. में
(C) 1608 ई. में
(D) 1606 ई. में
      
Answer : 1609 ई. में
Question. 10 - बैंक ऑफ जेनेवा की स्थापना किस वर्ष हुई थी
(A) 1408 ई. में
(B) 1411 ई. में
(C) 1407 ई. में
(D) 1410 ई. में
      
Answer : 1407 ई. में