World Gk Quiz Part-91 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में किस देश ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी दे दी है ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) सऊदी अरब
      
Answer : अमेरिका
Question. 2 - हाल ही में भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के लिए किस देश के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) जापान
(B) अफ़ग़ानिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) अमेरिका
      
Answer : अमेरिका
Question. 3 - हाल ही में 16 वीं विश्व संस्कृत सम्मेलन कहा पर शुरू हो गया है ?
(A) नागालैंड
(B) थाईलैंड
(C) इंग्लैंड
(D) भारत
      
Answer : थाईलैंड
Question. 4 - भारत ने हाल ही में किस देश के साथ एक डबल कर परिहार संधि समझौते ( DTAT ) पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) नेदरलैंड
(B) जर्मनी
(C) थाईलैंड
(D) अमेरिका
      
Answer : थाईलैंड
Question. 5 - हाल ही में प्रतापराव पवार (Prataprav Panwar) को पुण्यभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया है , यह कौनसे भारतीय है जिन्होंने यह पुरष्कार प्राप्त किया है
(A) 21 वे
(B) 22 वे
(C) 27 वे
(D) 42 वे
      
Answer : 27 वे
Question. 6 - हाल ही में लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
(A) अंजलि भारती
(B) सुनील चौधरी
(C) राहुल अग्रवाल
(D) पी.सी. चौधरी
      
Answer : राहुल अग्रवाल
Question. 7 - हाल ही में किस येती केकड़े की प्रथम प्रजाति की खोज की गयी , जो झींगा मछलियों के एक रहस्यमय समूह के अंतर्गत आता है ?
(A) प्राश्य अभिल
(B) किवा टायलरी
(C) मानुस तिहलरी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : किवा टायलरी
Question. 8 - इनमे से किस स्थान ने हाल ही में स्वयं को चीन के हवाले करने की 18वीं वर्षगांठ मनायी है ?
(A) शानक्सी
(B) हांगकांग
(C) जापान
(D) इंग्लैंड
      
Answer : हांगकांग
Question. 9 - किन देशो ने हाल ही में दूतावास खोलने की घोषणा की है ?
(A) अमेरिका और क्यूबा
(B) अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान और इंग्लैंड
(D) चीन और भारत
      
Answer : अमेरिका और क्यूबा
Question. 10 - हाल ही में केंद्र सरकार ने किस शहर हेतु विश्व बैंक के पेय जल परियोजना को मंजूरी दी है
(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) शिमला
(D) बेंगलोर
      
Answer : शिमला