World Gk Quiz Part-90 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजपथ, नई दिल्ली में कितने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाये गए ?
(A) 1
(B) 2
(C) 7
(D) 10
      
Answer : 2
Question. 2 - किस भारतीय राज्य ने ब्लू मॉर्मन प्रजाति को राज्य के प्रतीकों के रूप में राज्य तितली के रूप में घोषित किया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) जम्मू कश्मीर
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 3 - हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार स्विस बैंकों में विदेशियों के पैसे के मामले में भारत का कौनसा स्थान है ?
(A) 32 वा
(B) 39 वा
(C) 61 वा
(D) 12 वा
      
Answer : 61 वा
Question. 4 - चौथे भारत खनिज एवं धातु फोरम 2015 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) मणिपुर
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 5 - इनमे से किसे साहित्य अकादमी द्वारा प्रदत्त शास्त्रीय और मध्यकालीन साहित्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित भाषा सम्मान-2014 के साथ सम्मानित किया गया है ?
(A) मनीष चन्द्र पाण्डेय
(B) चारु चन्द्र पांडे
(C) के वि माथुर
(D) आचार्य मुनीश्वर झा
      
Answer : आचार्य मुनीश्वर झा
Question. 6 - इनमे से किसने हाल ही में कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त किया है
(A) सोनिया गाँधी
(B) श्री श्री रविशंकर
(C) ममता वाजपेयी
(D) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
      
Answer : श्री श्री रविशंकर
Question. 7 - इनमे से किसने हाल ही में कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त किया है
(A) सोनिया गाँधी
(B) श्री श्री रविशंकर
(C) ममता वाजपेयी
(D) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
      
Answer : श्री श्री रविशंकर
Question. 8 - हाल ही में देश के पहले आधुनिक आंगनवाडी केंद्र का उद्घाटन कहा हुआ है ?
(A) जयपुर , राजस्थान
(B) हसनपुर , हरियाणा
(C) जलगाँव , महाराष्ट्र
(D) बेंगलुरु , कर्नाटका
      
Answer : हसनपुर , हरियाणा
Question. 9 - हाल ही में दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी में से किसने "पाओलो कोलेला" को इसके प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(A) एयरटेल
(B) वोडाफ़ोन
(C) आईडिया
(D) एरिक्सन
      
Answer : एरिक्सन
Question. 10 - BPI 2015 के अनुसार, इनमे से कौनसा विश्व का सबसे आकर्षक निवेश स्थान है ?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) अमेरिका
      
Answer : भारत