World Gk Quiz Part-83 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण" मंत्रालय में सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अमित वर्मा
(B) शशि शेखर
(C) राजेश ठाकुर
(D) अभिनव शर्मा
      
Answer : शशि शेखर
Question. 2 - आइफा पुरस्कार 2015 के अवार्ड में "सर्वश्रेष्ठ अभिनेता" अवार्ड किसे मिला है ?
(A) सलमान खान
(B) अक्षय कुमार
(C) जॉन अब्राहम
(D) शाहिद कपूर
      
Answer : शाहिद कपूर
Question. 3 - आइफा पुरस्कार 2015 के अवार्ड में "सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री" अवार्ड किसे मिला है ?
(A) उषा कटारिया
(B) श्रेय घोसल
(C) तब्बू
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : तब्बू
Question. 4 - उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया गया है?
(A) रामपुर
(B) बरेली
(C) मेरठ
(D) मुजफ्फरनगर
      
Answer : मुजफ्फरनगर
Question. 5 - : हाल ही में ठाकुर श्याम सिन्ह (Thakur Shyam Singh) का निधन हो गया है, वह थे एक
(A) चिकित्सक
(B) स्वतंत्रता सेनानी
(C) शिक्षक
(D) खिलाडी
      
Answer : स्वतंत्रता सेनानी
Question. 6 - सरकार ने कितने नाफ्था-आधारित संयंत्रों को यूरिया का उत्पादन करने की अनुमति प्रदान की है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाच
(D) चार
      
Answer : तीन
Question. 7 - चंडीगढ़ का प्रतिष्ठित रॉक गार्डन बनाया था
(A) फिरोजशाह मेहता
(B) नेक चाँद सैनी
(C) सुभाष राठी
(D) सत्येन्द्र सिंह राठोर
      
Answer : नेक चाँद सैनी
Question. 8 - हाल ही में सर क्रिस्टोफर ली (Sir Christofer Lee) का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) गायक
(B) डायरेक्टर
(C) चिकित्सक
(D) अभिनेता
      
Answer : अभिनेता
Question. 9 - इनमे से किसे प्रशासनिक सुधार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है ?
(A) संघमित्रा बंद्योपाध्याय
(B) एस त्रिपति
(C) बिमल रॉय
(D) महावीर दास
      
Answer : बिमल रॉय
Question. 10 - हाल ही में चीन ने अपने पूर्वोत्तर शहर हार्बिन और अन्य किन देशो के बीच एक माल ट्रेन सेवा शुरू की है ?
(A) एशियाई
(B) यूरोप
(C) अफिकां
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : यूरोप