World Gk Quiz Part-81 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 10 साल के एक रक्षा समझौते पर भारत और दूसरे किस देश के बीच हस्ताक्षर किए गए थे ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) बेल्जियम
      
Answer : अमेरिका
Question. 2 - निम्न में से किस देश ने हाल ही में एक सुधार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत के दावे का समर्थन किया है ?
(A) स्वीडन
(B) बेल्जियम
(C) चीन
(D) बेलारूस
      
Answer : स्वीडन
Question. 3 - इनमे से कोनसा भारतीय राज्य राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2016 की मेजबानी करेगा ?
(A) पंजाब
(B) कर्नाटका
(C) दिल्ली
(D) हरयाणा
      
Answer : कर्नाटका
Question. 4 - बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण हाल ही में किस देश द्वारा किया गया ?
(A) जापान
(B) दक्षिणी कोरिया
(C) दक्षिणी अफ्रीका
(D) अमेरिका
      
Answer : दक्षिणी कोरिया
Question. 5 - हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज "क्रेग कीस्वेटर (Craig Kieswaiter ) " ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा की , वे किस देश से सम्बन्ध रखते थे ?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ज़िम्बाब्वे
(D) पाकिस्तान
      
Answer : इंग्लैंड
Question. 6 - एस्सेल समूह ने सौर पार्क स्थापित करने के लिए किस राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाये हैं?
(A) राजस्थान
(B) उड़ीसा
(C) मिजोरम
(D) पंजाब
      
Answer : राजस्थान
Question. 7 - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 जून
(B) 21 मई
(C) 25 जून
(D) 21 जून
      
Answer : 21 जून
Question. 8 - हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) ने एक स्वदेशी रक्षा वैमानिकी उद्योग का निर्माण करने के लिए किस संस्था के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) DERY
(B) SAIL
(C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL)
(D) GAIL
      
Answer : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL)
Question. 9 - भारत के पहले टियर 1
(A) हरयाणा
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) जम्मू & कश्मीर
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 10 - हाल ही में भारत ने भूमि आदान-प्रदान (Land Swap) पर किस देश के साथ एक समझौता किया है ?
(A) अमेरिका
(B) अफ़ग़ानिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
      
Answer : बांग्लादेश