World Gk Quiz Part-76 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस भारतीय महिला को "अंतरराष्ट्रीय आउटडोर अंपायर" का दर्जा दिया गया है ?
(A) अनीता चोधरी
(B) प्रियंका अभिशाप
(C) सानिया मिर्ज़ा
(D) दीपा कुमारी
      
Answer : दीपा कुमारी
Question. 2 - इनमे से किसे टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया ?
(A) वीरेंदर सहवाग
(B) ब्रैड हॉग
(C) ड्वेन ब्रावो
(D) अलबी मोर्केल
      
Answer : ड्वेन ब्रावो
Question. 3 - इनमे से किसे "वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Best Batsman Of The Year)" चुना गया ?
(A) क्रिश गेल
(B) आंद्रे रुसेल
(C) हाशिम अमला
(D) ड्वेन ब्रावो
      
Answer : ड्वेन ब्रावो
Question. 4 - 2013 में भारतीय स्टेट बैंक की सार्वजनिक क्षेत्रों में कितनी शाखाएं हैं
(A) 13816 शाखाएं
(B) 15816 शाखाएं
(C) 14816 शाखाएं
(D) 12816 शाखाएं
      
Answer : 14816 शाखाएं
Question. 5 - भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1955 ई. में
(B) 1952 ई. में
(C) 1957 ई. में
(D) 1960 ई. में
      
Answer : 1955 ई. में
Question. 6 - राजकीय ऋण, राजकीय लेखा, जमानत, व जमा-खाता आदि रिजर्व बैंक के किस विभाग में आता हैं ?
(A) बैंकिंग विभाग
(B) निरीक्षण विभाग
(C) विनिमय-नियन्त्रण विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बैंकिंग विभाग
Question. 7 - किस प्रकार की अर्थव्यवस्था का स्वामित्व, संचालन व नियंत्रण निजी उद्योगपतियों के हाथों में होता हैं ?
(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
Question. 8 - संस्थागत कृषि साख की सुविधाओं की व्यवस्था के लिए "कृषि पुनर्वित एवं विकास निगम की स्थापना कब हुई ?
(A) 1960 ई. में
(B) 1962 ई. में
(C) 1961 ई. में
(D) 1963 ई. में
      
Answer : 1963 ई. में
Question. 9 - भारतीय संगठित क्षेत्र की शीर्ष बैंक कौन-सी हैं ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) इण्डियन बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : भारतीय रिजर्व बैंक
Question. 10 - : दा डिकॅमरॉन The (Decameron) के लेखक कौन है?
(A) समुईल बेकेट
(B) डेनिस दीदरेट
(C) जियोवानी
(D) जोसेफ कॉनरोड
      
Answer : जियोवानी