World Gk Quiz Part-72 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चीन के किस शहर मे आईसीआईसीआई ने अपनी पहली शाखा खोली है ?
(A) शंघाई
(B) अस्तिर्गो
(C) शेन्झेन
(D) बीजिंग
      
Answer : शंघाई
Question. 2 - कौन सा देश नवीनतम है जिसने भारत के साथ "सामरिक भागीदारी" के लिए भागीदारी का दर्जा उन्नत किया है?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) थाईलैंड
(C) . वियतनाम
(D) मंगोलिया
      
Answer : मंगोलिया
Question. 3 - पुरुषों की श्रेणी 2015 टेनिस टूर्नामेंट में रोम मास्टर्स का खिताब किसने जीता है ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) रोजर फ़ेडरर
(C) राफेल नडाल
(D) एस वॉरिंका
      
Answer : रोजर फ़ेडरर
Question. 4 - फ़िलिस्तीनियों के द्वारा 67वां "नकबा दिवस" मनाया गया है , यह किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) केंसर दिवस के तोर पर
(B) कुर्षी दिवस के तोर पर
(C) आपदा दिवस के तोर पर
(D) स्वतंत्रता दिवस के तोर पर
      
Answer : आपदा दिवस के तोर पर
Question. 5 - केंद्र सरकार की एक पहल " आयुष " मे "एस" परिवर्णी शब्द क्या दर्शाता है?
(A) सेवा
(B) स्वास्थ्य
(C) सिध्द
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : सिध्द
Question. 6 - विकास गौड़ा किस खेल से संबंधित है ?
(A) शूटिंग
(B) डिस्कस थ्रो
(C) भाला फेंक
(D) कोर्फ बाल
      
Answer : डिस्कस थ्रो
Question. 7 - किस भारतीय संगठन ने हाल ही में स्थापना के बाद अपने 100 वर्ष पूरे किये है ?
(A) वन अनुसंधान संस्थान
(B) भारत के जूलॉजिकल सर्वे
(C) बंबई पक्षी समाज
(D) भारतीय वन्यजीव संस्थान
      
Answer : भारत के जूलॉजिकल सर्वे
Question. 8 - कौनसी टीम "ला लीगा फुटबॉल लीग 2015" में चैंपियंस के रुप मे उभरी है ?
(A) रियल मेड्रिड
(B) वेलेंसिया
(C) एटलेटिको मैड्रिड
(D) बार्सिलोना
      
Answer : बार्सिलोना
Question. 9 - इनमे से कौन सा देश जेनेवा में आयोजित होने वाले 68 वें विश्व स्वास्थ्य सभा , 2015 की अध्यक्षता करेगा ?
(A) इंग्लैंड
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) रूस
      
Answer : भारत
Question. 10 - POTUS " ट्विटर हैंडल ( खाता नाम ) निम्न में से किसका है ?
(A) सोनिया गाँधी
(B) वीरेंदर सहवाग
(C) बराक ओबामा
(D) नरेन्द्र मोदी
      
Answer : बराक ओबामा