World Gk Quiz Part-71 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भूमि विधेयक पर संयुक्त समिति में कितने सदस्य होंगे ?
(A) 14
(B) 10
(C) 32
(D) 30
      
Answer : 30
Question. 2 - जाने माने व्यक्तित्व "क्रिस बर्डन (Chris Burden)"का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) डॉक्टर
(B) पॉप कलाकार
(C) कमेंटेटर
(D) खिलाडी
      
Answer : पॉप कलाकार
Question. 3 - हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी में किस योजना का शुभारम्भ किया गया ?
(A) USTAPD योजना
(B) USTAD योजना
(C) योजना USUOD
(D) ERTAD योजना
      
Answer : USTAD योजना
Question. 4 - शास्त्रीय तमिल के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार किसके द्वारा स्थापित किया गया हैं ?
(A) तमिलनाडु सरकार
(B) भाषाई अल्पसंख्यकों के विभाग
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) इनमें से कोई भी नहीं
      
Answer : मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Question. 5 - नवीनतम भारतीय रिजर्व बैंक के विश्राम के अनुसार(relaxation ), किस अधिकतम राशि तक ग्राहक लेन-देन के लिए पिन प्रमाणीकरण के बिना संपर्क रहित भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं ?
(A) 5000 रुपये
(B) 2000 रुपये
(C) 1000 रुपये
(D) 8000 रुपय
      
Answer : 2000 रुपये
Question. 6 - यूनाइ के मेयर पद पर चुने जाने वाले पहले एशियन व्यक्ति कौन बने है ?टेड किंगडम
(A) अनिल अग्रवाल
(B) हरभजन कौर धीर
(C) विकाश मालिक
(D) मोहमद आमिर
      
Answer : हरभजन कौर धीर
Question. 7 - कनाडा ने हाल ही में 2030 तक कितने प्रतिशत अंक तक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का वादा किया है ?
(A) 15%
(B) 19%
(C) 15%
(D) 30%
      
Answer : 30%
Question. 8 - महालेखा नियंत्रक (सीजीए ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) जवाहर ठाकुर
(B) नारायण सिंह
(C) एस पी चौधरी
(D) एम जे जोसेफ
      
Answer : एम जे जोसेफ
Question. 9 - चीन में आईसीआईसीआई बैंक की पहली शाखा का उदघाटन किसने किया है ?
(A) सोनिया गाँधी
(B) चंदा कोचर
(C) मनमोहन सिंह
(D) नरेंद्र मोदी
      
Answer : नरेंद्र मोदी
Question. 10 - पंडित हरिदत्त शर्मा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) विमल खुराना
(B) अनुराधा प्रसाद
(C) अक्षर चौधरी
(D) अमित जैन
      
Answer : अनुराधा प्रसाद