World Gk Quiz Part-68 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही मैं स्पेन के उत्कृष्ट कार्य के लिए "गोल्डन मेडल फॉर मेरिट" से ..............सम्मानित किया गया है ?
(A) मिस आर्य
(B) राफेल नडाल
(C) जौद बरुँ
(D) हन्द्रिक्स मोनोर
      
Answer : राफेल नडाल
Question. 2 - गाय उत्पाद पर अनुसंधान के लिए गोमूत्र रिफाइनरी का किस जगह पर उद्घाटन कहा किया गया है ?
(A) पथमेडा, राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
      
Answer : पथमेडा, राजस्थान
Question. 3 - 62 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष) किसको दिया गया है ?
(A) उदित नारायण
(B) मनीष रावत
(C) अजय चौधरी
(D) सुखविंदर सिंह
      
Answer : सुखविंदर सिंह
Question. 4 - स्वयम्भुनाथ स्तूप किस देश में स्थित है :?
(A) इंग्लैंड
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) इंग्लैंड
      
Answer : नेपाल
Question. 5 - विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 मई
(B) 4 मई
(C) 1 अप्रैल
(D) 4 मार्च
      
Answer : 3 मई
Question. 6 - विश्व का सबसे बड़ा झंडा किस देश में फहराया गया है ?
(A) ईरान
(B) टूनिसिया
(C) नेदरलैंड
(D) भारत
      
Answer : टूनिसिया
Question. 7 - इनमे से किस भारतीय राज्य ने लिंग निर्धारण या महिला भूण ह्त्या के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक लाख रुपये नकद पुरस्कार की शुरुआत की है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) कर्नाटका
(D) जम्मू कश्मीर
      
Answer : हरियाणा
Question. 8 - आकाश " को भारतीय सेना में शामिल किया गया है , यह एक है ?
(A) भूतल से हवा में मिसाइल
(B) स्वचालित राइफल
(C) टैंक
(D) तराक
      
Answer : भूतल से हवा में मिसाइल
Question. 9 - विश्व अस्थमा दिवस (World Ashtama Day) कब मनाया जाता है ?
(A) 3 अप्रैल
(B) 5 मई
(C) 13 अप्रैल
(D) 10 मई
      
Answer : 5 मई
Question. 10 - विश्व की माताओं के राज्य 2015 मातृ सूचकांक(SOWM) " शीर्षक-शहरी नुकसान "में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(A) 179 में से 135
(B) 190 में से 140
(C) 171 में से 142
(D) 179 में से 140
      
Answer : 179 में से 140