World Gk Quiz Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है ?
(A) तक्षशिला विश्वविद्यालय
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) पेरिस विश्वविद्यालय
(D) असम विश्वविद्यालय
      
Answer : तक्षशिला विश्वविद्यालय
Question. 2 - चन्द्रमा में उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?
(A) यूरी गागरिन
(B) राकेश शर्मा
(C) बछेन्द्री पाल
(D) नील आर्मस्ट्रांग
      
Answer : नील आर्मस्ट्रांग
Question. 3 - विश्व का प्रथम नगर जिस पर परमाणु बम गिराया गया ?
(A) दिल्ली
(B) हिरोशिमा
(C) अन्य
(D) लाओश
      
Answer : हिरोशिमा
Question. 4 - विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन है ?
(A) अन्य
(B) सियोल
(C) टोक्यो
(D) शंघाई
      
Answer : टोक्यो
Question. 5 - विश्व का सबसे बड़ा बांध ?
(A) भाखड़ा बांध
(B) थ्री गोर्जेस डैम
(C) टिहरी बांध
(D) बौल्डर बांध
      
Answer : थ्री गोर्जेस डैम
Question. 6 - विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य है ?
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) रघुवंशम्
(D) कुरूक्षेत्र
      
Answer : महाभारत
Question. 7 - विश्व में सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ?
(A) शोलापुर
(B) गोरखपुर
(C) जोधपुर
(D) खड़गपुर
      
Answer : गोरखपुर
Question. 8 - वर्ल्ड रेडक्रॉस डे प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 16 मई
(B) 5 मई
(C) 16 मई
(D) 8 मई
      
Answer : 8 मई
Question. 9 - यूनेस्को ने किस मन्दिर को विश्व विरासत स्थल के रूप में घोषित किया ?
(A) काली घाट
(B) चामुण्डेश्वरी
(C) महाबोधि
(D) वरदराज
      
Answer : महाबोधि
Question. 10 - अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 जून
(B) 8 मार्च
(C) 8 अप्रैल
(D) 8 मई
      
Answer : 8 मार्च