World Gk Quiz Part-65 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - "निक्केई(Nikkei) " किस देश का शेयर सूचकांक है ?
(A) इराक
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) भारत
      
Answer : जापान
Question. 2 - World Happiness रिपोर्ट 2015, में कौन सा देश सबसे ऊपर है?
(A) ईरान
(B) अमेरका
(C) रूस
(D) स्विट्ज़रलैंड
      
Answer : स्विट्ज़रलैंड
Question. 3 - ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का अधिकार विधेयक, 2014, जो कि एक निजी सदस्य विधेयक है, किसके द्वारा पेश किया गया?
(A) मीणा मेघवाल
(B) सोहेल खान
(C) तिरुची शिवा
(D) शशि थरूर
      
Answer : तिरुची शिवा
Question. 4 - किस राज्य को, 2015 के लिए, सर्वश्रेष्ठ ई-पंचायत राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) असम
      
Answer : असम
Question. 5 - ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता भालचंद्र नेमाडे किस साहित्यिक भाषा से जुड़े है?
(A) गुजरती
(B) मराठी
(C) राजस्थानी
(D) तेलंगी
      
Answer : मराठी
Question. 6 - सिंगापुर में अपनी सेवा के लिए आउटस्टैंडिंग सेवा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) एस. राघवन
(B) गोपीनाथ पिल्लई
(C) रमण सेठी
(D) गोपाल बरदाई
      
Answer : गोपाल बरदाई
Question. 7 - राजाजी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तराखंड
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : उत्तराखंड
Question. 8 - भारत और बांग्लादेश ने किस प्रजाति के संरक्षण के लिए हाथ मिलाये है?
(A) चश्मे वाले लंगूर
(B) स्लो लोरिस
(C) बंगाल टाइगर
(D) पिग्मी हॉग
      
Answer : चश्मे वाले लंगूर
Question. 9 - इनमे से किस भारतीय मूल की किस वैज्ञानिक ने एमआईटी में वर्ष 2015 का हेंज पुरस्कार जीता है ?
(A) सुनीता चौधरी
(B) सुमन ठाकुर
(C) संगीता भाटिया
(D) अनीता शर्मा
      
Answer : संगीता भाटिया
Question. 10 - किस साल "हेंज पुरस्कार" की स्थापना हुई ?
(A) 2000 मे
(B) 1982 मे
(C) 1989 मे
(D) 1993 मे
      
Answer : 1993 मे