World Gk Quiz Part-63 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस राज्य ने अपने मंत्रियों को "गार्ड ऑफ ऑनर(Guard of Honour)" को बंद करने का फैसला किया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 2 - विश्व विरासत दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 19 अप्रैल
(B) 23 मार्च
(C) 18 अप्रैल
(D) 04अप्रैल
      
Answer : 18 अप्रैल
Question. 3 - विश्व हिमोफिलिया दिवस कब मनाया गया ?
(A) 12 मार्च
(B) 17 अप्रेल
(C) 16 अप्रेल
(D) 29 मार्च
      
Answer : 17 अप्रेल
Question. 4 - भारत के 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में इनमे से किसने पदभार ग्रहण किया है ?
(A) जुनैद महरूफ
(B) एस.एस. धनोवा
(C) डॉ. नसीम जैदी
(D) वी.एस. सहगल
      
Answer : डॉ. नसीम जैदी
Question. 5 - फिलिप ह्यूज के बल्ले और जर्सी के साथ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई किस महिला ने शुरु की ?
(A) आसिया मरी
(B) छुरिम शेरपा
(C) भफेर नकेल
(D) लैला मेह
      
Answer : छुरिम शेरपा
Question. 6 - 2016 ओलंपिक कहा आयोजित किया जाएगा ?
(A) टोक्यो
(B) केनबेरा
(C) रियो डी जेनेरियो
(D) कार्डिफ
      
Answer : रियो डी जेनेरियो
Question. 7 - विश्व विरासत स्थल हम्पी में किस छिपकली की नयी प्रजाति की खोज की गयी ?
(A) गेको
(B) अस्को पोली
(C) भुद्ज़
(D) म्रयु
      
Answer : गेको
Question. 8 - कौनसे बैंक ने हाल ही में नीयर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) प्रौद्योगिकी आधारित नई भुगतान सेवा "टैप-एन- पे" शुरू की है?
(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) देना बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
      
Answer : आईसीआईसीआई बैंक
Question. 9 - हाल ही मैं जे.बी. पटनायक, निधन हो गया है वे किस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके है?
(A) कर्नाटका
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उड़ीसा
      
Answer : कर्नाटका
Question. 10 - प्रथम सिविल सेवा दिवस किस वर्ष में मनाया गया था ?
(A) 2015
(B) 2002
(C) 2006
(D) 2005
      
Answer : 2006