World Gk Quiz Part-62 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - प्रसिद्ध खिलाड़ी अपूर्वी चंदेला किस खेल से संबंधित है ?
(A) शतरंज
(B) शूटिंग
(C) बैडमिंटन
(D) फुटबॉल
      
Answer : शूटिंग
Question. 2 - नोबल पुरस्कार विजेता "गुंटर ग्रास" का हाल ही में निधन हो गया है ,वह कौनसे देश से थे ?
(A) इराक
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) फ़्रांस
(D) जर्मनी
      
Answer : जर्मनी
Question. 3 - प्रसिद्ध भारतीय सेना अधिकारी को "Hero of Battle of Basantar " का शीर्षक दिया गया है ! वह कौन है ?
(A) विक्रम बत्रा
(B) एसएस ठाकुर
(C) हनुट सिंह
(D) एस ऍम कृष्णा
      
Answer : हनुट सिंह
Question. 4 - किस संगठन ने दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रिपोर्ट जारी की है ?
(A) आईएमएफ
(B) विश्व बैंक
(C) एडीबी
(D) विश्व व्यापार संगठन
      
Answer : विश्व बैंक
Question. 5 - कौनसा पैनल केंद्र सरकार द्वारा नदियों को आपस में जोड़ने में तेजी लाने के लिए सेटअप किया गया है ?
(A) कश्मीर पी मिश्रा
(B) आर पी सिंह
(C) बी एन नवलावाला
(D) रजनी सिंह
      
Answer : बी एन नवलावाला
Question. 6 - हाल ही मैं सूर्य बहादुर थापा का निधन हो गया वो थे एक ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) कमेंटेटर
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
      
Answer : प्रधानमंत्री
Question. 7 - हाल ही मैं "अवध नारायण मुद्गल" का निधन हो गया वो थे एक
(A) डॉक्टर
(B) क्रिकेटर
(C) फोटोग्राफर
(D) संपादक और कथाकार
      
Answer : संपादक और कथाकार
Question. 8 - निम्न मैं से फ्रांस के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(A) एपी सिंह
(B) मोहन कुमार
(C) नन्दनी सेन
(D) पंकज सिंह
      
Answer : मोहन कुमार
Question. 9 - रूस किस देश के साथ द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगा ?
(A) भारत
(B) ब्राज़ील
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
      
Answer : पाकिस्तान
Question. 10 - कनाडा के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के समक्ष कौनसी मूर्तिकला को प्रस्तुत किया
(A) बुद्धा
(B) तोता लेडी
(C) मिराज
(D) विष्णु
      
Answer : तोता लेडी