World Gk Quiz Part-61 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - आईपीएल 8 के तकनीकी समिति के अध्यक्ष किसे चुना गया ?
(A) अनिल कुंबले
(B) बिस्वरूप डे
(C) जगनाथ सवरूप
(D) सचिन तेंदुलकर
      
Answer : अनिल कुंबले
Question. 2 - आईएनएस कलवारी इनमे से एक है ?
(A) विमानवाहक पोत
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) क्रूज़ मिसाइल
(D) स्कॉर्पीन पनडुब्बी
      
Answer : स्कॉर्पीन पनडुब्बी
Question. 3 - संस्थान का भौतिकी पुरस्कार किसने जीता है ?
(A) एम रवि
(B) एस पवन
(C) एन खान
(D) प्रताप सिंह
      
Answer : प्रताप सिंह
Question. 4 - मुद्रा बैंक की स्थापना कब हुई ?
(A) 25 मार्च 2015
(B) 30 मार्च 2015
(C) 8 अप्रैल 2015
(D) 11 मार्च 2015
      
Answer : 8 अप्रैल 2015
Question. 5 - किस राज्य ने सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी 2014-15 जीती है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थांन
(C) कर्नाटका
(D) हरियाणा
      
Answer : गुजरात
Question. 6 - हाल ही मैं खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अजय सिंह
(B) प्रदीप ठाकुर
(C) मनोज शर्मा
(D) अरुण कुमार झा
      
Answer : अरुण कुमार झा
Question. 7 - प्रसिद्ध व्यक्ति "जयकांतन" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?
(A) तमिल लेखक
(B) फोटोग्राफर
(C) खिलाडी
(D) फिल्म अभिनेता
      
Answer : तमिल लेखक
Question. 8 - जीतू राय किस खेल मे भारत का प्रतिनिधित्व करते है ?
(A) बैडमिंटन
(B) फुटबॉल
(C) शूटिंग
(D) फेनसिन्ग
      
Answer : शूटिंग
Question. 9 - राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस भारत में कब मनाया जाता है ?
(A) अप्रैल 11
(B) अप्रैल 19
(C) अप्रैल 20
(D) अप्रैल 21
      
Answer : अप्रैल 11
Question. 10 - पेरिस किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) दजला
(B) मौन
(C) ईब
(D) सीन
      
Answer : सीन