World Gk Quiz Part-59 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कौनसा कार्यक्रम नागरिकों के साथ सीधे संवाद के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) गूगल संवाद
(B) ट्विटर पे चर्चा
(C) ट्विटर संवाद
(D) गूगल पे चर्चा
      
Answer : ट्विटर संवाद
Question. 2 - किस देश के केंद्रीय बैंक के साथ , भारतीय रिजर्व बैंक ने 400 मिलियन $ के मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
      
Answer : श्रीलंका
Question. 3 - 2015 के लिए फोलियो पुरस्कार किसने जीता है ?
(A) अखिल शर्मा
(B) झुम्पा लाहिड़ी
(C) नटवर सिंह
(D) अरविंद अदिगा
      
Answer : अखिल शर्मा
Question. 4 - टायलर पुरस्कार 2015 के विजेता माधव गाडगिल अपनी किस रिपोर्ट के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) दक्षिणी घाट
(C) सुंदरबन मैग्रोवं
(D) पूर्वी घाट
      
Answer : पश्चिमी घाट
Question. 5 - किस राज्य ने गुटका की बिक्री को गैर- जमानती अपराध कर दिया है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 6 - किस फिल्म को सबसे अच्छा मनोरंजन फिल्म श्रेणी के लिए प्रतिष्ठित 62 वा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है ?
(A) हैपी न्यु ईयर
(B) क्वीन
(C) हैदर
(D) मैरीकॉम
      
Answer : मैरीकॉम
Question. 7 - केन्द्रीय सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष के लिए कितना सृजन किया है ?
(A) 400 करोड़
(B) 500 करोड़
(C) 100 करोड़
(D) 110 करोड़
      
Answer : 500 करोड़
Question. 8 - क्राउन फेमिना मिस इंडिया किसने जीता है ?
(A) कोयल राणा
(B) वर्तिका सिंह
(C) अदिति आर्य
(D) सानिया मिर्ज़ा
      
Answer : अदिति आर्य
Question. 9 - कितनी बार गुजरात कंट्रोल का आतंकवाद और संगठित अपराध ( GUJCOC ) विधेयक राष्ट्रपति द्वारा खारिज किया गया है और पुनर्विचार के लिए भेजा गया है?
(A) 9
(B) 6
(C) 3
(D) 2
      
Answer : 6
Question. 10 - ओपन सरकार सूचकांक 2015 मे किस देश को सबसे ऊपर रखा गया है ?
(A) अमेरीका
(B) स्वीडन
(C) नॉर्वे
(D) जापान
      
Answer : स्वीडन