World Gk Quiz Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विश्व प्रसिद्ध उलंग किस्म की चाय किस देश में पैदा होती है ?
(A) ताइवान
(B) कीनिया
(C) भारत
(D) वियतनाम
      
Answer : ताइवान
Question. 2 - सर्वप्रथम कृषि प्रदेशों का विश्व वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया था ?
(A) वॉन थ्यूनेन
(B) कुमारी सेम्पुल
(C) डी. हिटलसी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : डी. हिटलसी
Question. 3 - विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है ?
(A) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) स्टेपी प्रदेश
(D) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश
      
Answer : उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश
Question. 4 - विश्व में कुल भू-भाग के लगभग कितने भाग पर घासभूमियों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 1/6
(B) 1/5
(C) 1/2
(D) 1/4
      
Answer : 1/5
Question. 5 - क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित देश कौन-सा है ?
(A) मंगोलिया
(B) जैरे
(C) जाम्बिया
(D) नाइजर
      
Answer : मंगोलिया
Question. 6 - विश्व पर्यटन दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 27 फरवरी
(B) 19 अप्रैल
(C) 27 सितम्बर
(D) 27 दिसम्बर
      
Answer : 27 सितम्बर
Question. 7 - विश्व साक्षरता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 8 सितम्बर
(B) 8 दिसम्बर
(C) 8 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 8 सितम्बर
Question. 8 - विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 17 जुलाई
(B) 17 नवम्बर
(C) 17 जून
(D) 17 अक्टूबर
      
Answer : 17 अक्टूबर
Question. 9 - विश्व आदिवासी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 9 अगस्त
(B) 23 दिसम्बर
(C) 8 सितम्बर
(D) 1 फरवरी
      
Answer : 9 अगस्त
Question. 10 - विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 18 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 2 मार्च
(D) 14 मार्च
      
Answer : 14 मार्च