World Gk Quiz Part-56 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2014 के लिए किसे नामित किया गया है ?
(A) शशि कपूर
(B) अमिताभ बच्चन
(C) धर्मेंद्र
(D) दिलीप कुमार
      
Answer : शशि कपूर
Question. 2 - नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत विश्व में इस्पात उत्पादन मे किस स्थान पर है ?
(A) 8
(B) 5
(C) 9
(D) 3
      
Answer : 9
Question. 3 - न्यू साउथ वेल्स(ऑस्ट्रेलिया) में वर्ष 2015 की महिला के रूप में किसे चुना गया है ?
(A) सुनीता जाखर
(B) मिनोति अपते
(C) सलोनी दलाल
(D) सीमा मल्होत्रा
      
Answer : मिनोति अपते
Question. 4 - एफआईएच(FIH) महिला हॉकी विश्व लीग राउंड दो प्रतियोगिता शीर्षक किसके द्वारा जीता गया है ?
(A) पोलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) रुस
(D) भारत
      
Answer : भारत
Question. 5 - संतोष ट्राफी टूर्नामेंट किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ़
      
Answer : क्रिकेट
Question. 6 - केंद्र सरकार द्वारा उत्तर पूर्व के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) ए.के .राय
(B) पिंकी कर्माकर
(C) बाइचुंग भाटिया
(D) एम सी मैरीकॉम
      
Answer : एम सी मैरीकॉम
Question. 7 - हाल ही में,चक्रवात "पाम(PAM)" ने विश्व के किस क्षेत्र को प्रभावित किया है ?
(A) दक्षिण अटलांटिक द्वीप समूह
(B) हिंद महासागर
(C) दक्षिण प्रशांत द्वीप समूह
(D) कैरेबियन द्वीप समूह
      
Answer : दक्षिण प्रशांत द्वीप समूह
Question. 8 - बराक और बर्क (Burraq and Barq) क्रमशः एक सब मौसम सशस्त्र ड्रोन और एक लेजर गाइडेड मिसाइल हैं । हाल ही में ,किस देश ने इसका परीक्षण किया है ?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) इजराइल
(D) इराक
      
Answer : पाकिस्तान
Question. 9 - फुटबॉल के लिए एएफसी(AFC ) एशियन कप 2019 की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) जापान
      
Answer : संयुक्त अरब अमीरात
Question. 10 - पृथ्वी घंटा 2015 कब मनाया गया?
(A) 13 मार्च
(B) 28 मार्च
(C) 25 मार्च
(D) 22 मार्च
      
Answer : 28 मार्च