World Gk Quiz Part-55 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - प्रसिद्ध व्यक्तित्व "साहिर कृष्णराव सेबल" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?
(A) अभिनेता
(B) फोटोग्राफर
(C) मराठी संगीत कलाकार
(D) आरटीआई कार्यकर्ता
      
Answer : मराठी संगीत कलाकार
Question. 2 - वन अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 11 अप्रैल
(D) 20 मार्च
      
Answer : 21 मार्च
Question. 3 - स्वतंत्र भारत का प्रथम रेल मंत्री कौन था ?
(A) जोन मथाई
(B) डॉ. अम्बेडकर
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) जगजीवन राम
      
Answer : जोन मथाई
Question. 4 - नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले एशियाई वैज्ञानिक कौन हैं ?
(A) हरगोविन्द खुराना
(B) जगदीश चंद्र बसु
(C) सी. वी. रमन
(D) जी माधवन नायर
      
Answer : सी. वी. रमन
Question. 5 - चौथे राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसको चला गया है ?
(A) सुरेंद्र आर पटेल
(B) शशि कुमार
(C) स्वरूप दुत
(D) महेश भाठी
      
Answer : सुरेंद्र आर पटेल
Question. 6 - किन्नेरसनी (Kinnerasani) वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
      
Answer : तेलंगाना
Question. 7 - किस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने कैदियों को शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है ?
(A) न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय
(B) आईआईटी दिल्ली
(C) एमआईटी
(D) नोलिएर
      
Answer : न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय
Question. 8 - संजय बोरो और मधु वेद्वन किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं?
(A) बाड़ लगाना
(B) बैडमिंटन
(C) तीरंदाजी
(D) पावर लिफ्टिंग
      
Answer : तीरंदाजी
Question. 9 - हाल ही में ,मैल्कम फ्रेजर का निधन हो गया है। वह किस देश के प्रधानमंत्री थे ?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरीका
(D) डेनमार्क
      
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Question. 10 - पुलिस सुरक्षा और आपराधिक न्याय का सरदार पटेल विश्वविद्यालय के सहयोग से इंडिया फाउंडेशन द्वारा 1st आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2015 कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) रावतभाटा
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
      
Answer : जयपुर