World Gk Quiz Part-52 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वर्ष 1667 में भारत में प्रथम नगर निगम की स्थापना कहा पर हुई थी ?
(A) दिल्ली
(B) मद्रास
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
      
Answer : मद्रास
Question. 2 - मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1906
(B) 1905
(C) 1904
(D) 1907
      
Answer : 1906
Question. 3 - वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन किस गर्वनर-जनरल के कार्यकाल के दौरान हुआ ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड माउण्टबैटन
(C) लॉर्ड मिंटो द्वितीय
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
      
Answer : लॉर्ड कर्जन
Question. 4 - हजारीबाग अभयारण्य इनमें से किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) झारखंड
(D) जम्मू-कश्मीर
      
Answer : झारखंड
Question. 5 - ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से हैं ?
(A) फुटबॉल
(B) गोल्फ
(C) साइक्लिंग
(D) क्रिकेट
      
Answer : क्रिकेट
Question. 6 - अजमल शाह कप इनमें से किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) शूटिंग
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) गोल्फ
      
Answer : हॉकी
Question. 7 - "द एशेज" नामक टूर्नामेंट किस खेल से जुड़ा हैं ?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) स्वीमिंग
(D) वॉलीबॉल
      
Answer : क्रिकेट
Question. 8 - हिन्दी को किस वर्ष संघ की आधिकारिक भाषा घोषित किया गया ?
(A) 1962
(B) 1964
(C) 1965
(D) 1963
      
Answer : 1965
Question. 9 - स्वतंत्र भारत में पहले आम चुनाव किस वर्ष हुए थे ?
(A) 1952
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1953
      
Answer : 1950
Question. 10 - वर्ष 1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के दौरान भारत का प्रधनमंत्री कौन था ?
(A) .लाल बहादुर शास्त्री
(B) मोराजी देसाई
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लाल बहादुर शास्त्री
      
Answer : लाल बहादुर शास्त्री