World Gk Quiz Part-51 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ढाई दिन का झोपड़ा कहा पर स्थित हैं ?
(A) अजमेर
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) जयपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 2 - अजन्ता की गुफाएं किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तरप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 3 - सार्क का प्रथम शिखर सम्मेलन का आयोजन कहा पर हुआ था ?
(A) कोलम्बो
(B) ढ़ाका
(C) इस्लामाबाद
(D) नई दिल्ली
      
Answer : ढ़ाका
Question. 4 - भारतीय सिनेमा की प्रथम अभिनेत्री कौन हैं ?
(A) कुमारी रीता फारिया
(B) नरगिस सत्त
(C) देविका रानी पटनायक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : देविका रानी पटनायक
Question. 5 - लगातार दो बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन
(A) आरती साहा
(B) राजकुमारी पाठक
(C) संतोष यादव
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : संतोष यादव
Question. 6 - वह प्रथम भरतीय महिला जिसे नोबेल पुरस्कार दिया गया था ?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) मदर टेरेसा
(C) इंदिर गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मदर टेरेसा
Question. 7 - जैन धर्म में "परम ज्ञान" से क्या सन्दर्भ है?
(A) रत्न
(B) निर्वाण
(C) कैवल्य
(D) जिन
      
Answer : कैवल्य
Question. 8 - भारत में "भूदान" आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था ?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) विनोबा भावे
(C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(D) जयप्रकाश नारायण
      
Answer : विनोबा भावे
Question. 9 - भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(A) 28फरवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 28फरवरी
(D) 22फरवरी
      
Answer : 28फरवरी
Question. 10 - विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना था ?
(A) 1976
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1876
      
Answer : 1976