World Gk Quiz Part-48 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - आगरा के किले में मोती -मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) शाहजहां
(B) अकबर
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) हुमायूं
      
Answer : शाहजहां
Question. 2 - हिमालय पर्वत की औसत ऊंचाई क्या है ?
(A) 7000 मीटर
(B) 5000 मीटर
(C) 6000 मीटर
(D) 4000मीटर
      
Answer : 6000 मीटर
Question. 3 - भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी हैं ?
(A) सांभर झील ( राजस्थान )
(B) थोल झील (गुजरात)
(C) चिल्का झील (उड़ीसा)
(D) डीडवाना झील (राजस्थान)
      
Answer : सांभर झील ( राजस्थान )
Question. 4 - मौसम शब्द की उत्पत्ति "मौसिम" से हुई , यह किस भाषा का शब्द हैं ?
(A) फारसी भाषा का
(B) हिन्दी भाषा का
(C) उर्दू भाषा का
(D) अरबी भाषा का
      
Answer : अरबी भाषा का
Question. 5 - पादरी की हवेली कहा पर हैं ?
(A) जोधपुर (राजस्थान)
(B) पटना (बिहार)
(C) रांची (झारखंड)
(D) कोलकाता (प. बंगाल)
      
Answer : पटना (बिहार)
Question. 6 - तारापुरा का मछली घर किस शहर में बना हुआ हैं ?
(A) पटना (बिहार)
(B) कोलकता (पश्चिम बंगाल)
(C) मुम्बई ( महाराष्ट्र )
(D) चैंनई (तमिलनाडु)
      
Answer : मुम्बई ( महाराष्ट्र )
Question. 7 - शेरशाह का मकबरा कहा पर स्थित हैं ?
(A) सासाराम
(B) दिल्ली
(C) कानपुर
(D) आगरा
      
Answer : सासाराम
Question. 8 - जबलपुर (मध्यप्रदेश) में मदनमहल का निर्माण किस राजा ने करवाया था ?
(A) राजा मदन शाह ने
(B) अन्ना जी चौहान ने
(C) चन्देल राजाओं ने
(D) राजकुमार धीरदेह ने
      
Answer : राजा मदन शाह ने
Question. 9 - अजन्ता की गुफाएं किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 10 - विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहा स्थित हैं ?
(A) जेनेवा
(B) लंदन
(C) वाशिंगटन
(D) नई दिल्ली में
      
Answer : जेनेवा