World Gk Quiz Part-44 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - एक सिंग वाल गैंडा निम्नलिखित प्रद्शों में पाया जाता हैं
(A) अरूणाचल प्रदेश व आसाम
(B) पश्चिम बंगाल व आसाम
(C) पश्चिम बंगाल व त्रिपुरा
(D) अरूणाचल प्रदेश व त्रिपुरा
      
Answer : पश्चिम बंगाल व आसाम
Question. 2 - निम्न्लिखित नदियों में से कौनसी नदी एरच्युरी ज्वारनदमुख बनाती हैं
(A) कावेरी
(B) गोदावरी
(C) ताप्ती
(D) कृष्णा
      
Answer : ताप्ती
Question. 3 - पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी कौनसी हैं ?
(A) भोर
(B) कोंकण
(C) कुद्रेमुख
(D) महादेव
      
Answer : कुद्रेमुख
Question. 4 - भारत के कितने द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित हैं ?
(A) 300
(B) 204
(C) 190
(D) 210
      
Answer : 204
Question. 5 - पृथ्वी की ऊपरी परत को क्या कहते हैं ?
(A) क्रोड
(B) कस्ट
(C) मेंटल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कस्ट
Question. 6 - दिन और रात कहां बराबर होते हैं ?
(A) ध्रुवों पर
(B) कर्क रेखा पर
(C) मकर रेखा
(D) विषुवत रेखा
      
Answer : विषुवत रेखा
Question. 7 - भारत के किस राज्य को "स्पाइस" गार्डन के नाम से जाना जाता हैं ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) केरल
      
Answer : केरल
Question. 8 - विश्व में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाला देश कौन-सा हैं ?
(A) चीन
(B) अमरीका
(C) रूस
(D) भारत
      
Answer : चीन
Question. 9 - विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन-सा हैं ?
(A) थार
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) गोबी
      
Answer : सहारा
Question. 10 - बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद गंगा नदी किस नाम से जानी जाती हैं ?
(A) पदमा
(B) मेघना
(C) लोहित
(D) हुगली
      
Answer : पदमा