World Gk Quiz Part-34 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विनिमय-नियन्त्रण विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1938 ई. में
(B) 1940 ई. में
(C) 1937 ई. में
(D) 1939ई. में
      
Answer : 1939ई. में
Question. 2 - भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 3 - निम्न में से किस अर्थव्यवस्था को स्वतन्त्र व्यापार प्रणाली की संज्ञा दी गई हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(C) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था
      
Answer : पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
Question. 4 - सामान्य केन्द्रीय बैंकिग कार्य व विकास सम्बन्धी और प्रवर्तन किस बैंक का कार्य हैं
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) इण्डियन बैंक
(D) एशियाई विकास बैंक
      
Answer : भारतीय रिजर्व बैंक
Question. 5 - निम्न मे से कौन -सी कृति की रचना फयडोर डॉस्टोव्स्की ने की ?
(A) फाउस्ट
(B) थे टीन ड्रम
(C) दा पोज़ेस्ड
(D) हंगर
      
Answer : दा पोज़ेस्ड
Question. 6 - नजल सागा को किस भाषा में लिखा गया ?
(A) ओल्ड नॉर्स (old norse)
(B) रुस्सियन
(C) इंग्लिश
(D) स्पेनिश
      
Answer : ओल्ड नॉर्स (old norse)
Question. 7 - फिकसिोनेस(Ficciones) के रचनाकार है?
(A) डेनिस डाइड
(B) जोर्ज एलीयट
(C) जोर्ज लुईस बोर्ग्य्स
(D) अल्फ़्रेड डोबलीन
      
Answer : जोर्ज लुईस बोर्ग्य्स
Question. 8 - निम्न मे से कौन सी कृति जोसेफ कॉनरॅड ने लिखी ?
(A) जैक्वेस थे फाटलिस्ट
(B) थे पोस्सेस्सेड
(C) नोस्ट्रोमो
(D) बर्लिन अलेक्सांडरप्लात्ज़
      
Answer : नोस्ट्रोमो
Question. 9 - स्टोरीस ( stories ) के लेखक कौन है?
(A) आँतों चेकॉव
(B) जॉर्ज एलीयट
(C) एयारिपाइड्स
(D) डेनिस डाइड
      
Answer : आँतों चेकॉव
Question. 10 - ऑडिस्सी की रचना किसने की ?
(A) डॉरिस लेसिंग
(B) निकॉस
(C) फ्रॅन्ज़
(D) होमर
      
Answer : होमर