World Gk Quiz Part-30 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वह बैंक जो सिंडिकेट बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक हैं ?
(A) गुड़गॉंव ग्रामीण बैंक
(B) कर्नाटका विकास ग्रामीण बैंक
(C) नोर्थ मलबर ग्रामीण बैंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 2 - बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व जयपुर भार ग्रामीण बैंक निम्न में से किस बैंक के द्वारा प्रायोजित हैं ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) यूको बैंक
(C) सिंडिकेट बैंक
(D) इण्डियन ओवरसिज बैंक
      
Answer : यूको बैंक
Question. 3 - यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1950 ई. में
(B) 1951 ई. में
(C) 1953 ई. में
(D) 1952 ई. में
      
Answer : 1950 ई. में
Question. 4 - रामायण की रचना कब की गई?
(A) तृतीय सदी
(B) प्रथम सदी
(C) सप्तम सदी
(D) पंचम सदी- चतुर्थ सदी
      
Answer : पंचम सदी- चतुर्थ सदी
Question. 5 - निम्न मे से कौन - सी रचना होमर ने रची ?
(A) ल्लीयाद
(B) दा कॅसल
(C) थे ट्राइयल
(D) यूलाइसीस
      
Answer : ल्लीयाद
Question. 6 - मार्स्ल प्राउस्ट ने कौन -सी क्रति लिखी?
(A) मासनवी
(B) इन सर्च ऑफ लॉस्ट टाइम
(C) बोस्टेन
(D) ब्लाइंडनेस
      
Answer : इन सर्च ऑफ लॉस्ट टाइम
Question. 7 - निकॉस कज़ंटज़ाकिस ने ज़ोरबा थे ग्रीक(zorba the greek) का लेखन कार्य किस भाषा में किया?
(A) फ्रेंच
(B) इंग्लीश
(C) जर्मन
(D) ग्रीक
      
Answer : ग्रीक
Question. 8 - दा कॅसल (The Castle) के लेखक फ्रॅन्ज़ कोफ़का किस देश के निवासी थे ?
(A) जापान
(B) ईजिप्ट
(C) चेकॉस्लोवाकिया
(D) नॉर्वे
      
Answer : चेकॉस्लोवाकिया
Question. 9 - गेब्रीयल गआर्सीया मार्केज़ की रचनाए कौन -सी है ?
(A) लव इन दा टाइम ऑफ कॉलरा
(B) वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड
(C) उपरोक्त दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उपरोक्त दोनो
Question. 10 - नागुबि महफूज़ (Naguib Mahfouz) रचित चिल्ड्रेन ऑफ गेबएलावी किस भाषा में है?
(A) इटॅलियन
(B) ग्रीक
(C) पर्षियन
(D) अरबिक
      
Answer : अरबिक