World Gk Quiz Part-23 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से भारत के अनुसूचित बैंकिंग ढ़ॉंचे का नही हैं ?
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) निजी क्षेत्र के बैंक
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(D) साहूकार
      
Answer : साहूकार
Question. 2 - बैंक के बैड एडवांस को कहते हैं ?
(A) ओवरड्रॉन खाता
(B) बैंक डेट
(C) अनर्जक आस्ति
(D) बुक लेट
      
Answer : ओवरड्रॉन खाता
Question. 3 - धनशोधन क्या हैं ?
(A) अवैध रूप से प्राप्त धन का लेखादायी धन में बदलना
(B) नकदी का स्वर्ण मे बदलना
(C) उपरोक्त सभी
(D) स्वर्ण का नकदी में बदलना
      
Answer : अवैध रूप से प्राप्त धन का लेखादायी धन में बदलना
Question. 4 - निम्न में से सही सुमेलित नहीं हैं ?
(A) विजया बैंक - बंगलुरु
(B) पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक - नई दिल्ली
(C) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स - नई दिल्ली
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 5 - 1946 ई. में भारत से बाहर शाखा खोलने वाला पहला बैंक हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(C) बैंक ऑफ इण्डिया
(D) केनरा बैंक
      
Answer : बैंक ऑफ इण्डिया
Question. 6 - आन्ध्रा बैंक का मुख्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(A) हैदराबाद
(B) वारांगल
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) विशाखापटनम
      
Answer : हैदराबाद
Question. 7 - बैंक ऑफ महाराष्ट्र कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1935
(B) 1925
(C) 1955
(D) 1945
      
Answer : 1935
Question. 8 - केनरा बैंक कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1912
(B) 1913
(C) 1911
(D) 1910
      
Answer : 1910
Question. 9 - केनरा बैंक कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1906
(B) 1907
(C) 1905
(D) 1904
      
Answer : 1906
Question. 10 - केनरा बैंक का मुख्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(A) बंगलौर (कर्नाटक)
(B) मुम्बई ( महाराष्ट्र )
(C) जयपुर (राजस्थान)
(D) हमदाबाद (गुजरात)
      
Answer : बंगलौर (कर्नाटक)