World Gk Quiz Part-17 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस प्रकार के नोट कोई भी बैंक स्वीकार नहीं करेगा ?
(A) नाम लिखे
(B) राजनीतिक दल का नारा
(C) नम्बर लिखे हुए
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 2 - चीन में शाखा स्थापित करने वाला पहला भारतीय निजी बैंक कौन-सा हैं ?
(A) आई सी आई सी आई बैंक
(B) एक्सिस बैंक
(C) यस बैंक
(D) एच डी एफ सी बैंक
      
Answer : एक्सिस बैंक
Question. 3 - 1694 ई. में आधुनिक बैंकिग की वास्तविक विकास की शुरुआत किस बैंक की स्थापना से हुई ?
(A) बैंक ऑफ वेनिस
(B) बैंक ऑफ इंग्लैण्ड
(C) बैंक ऑफ जेनेवा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बैंक ऑफ इंग्लैण्ड
Question. 4 - बैंक ऑफ एम्सटएडम" का सम्बन्ध किस देश से हैं ?
(A) हॉलैण्ड
(B) जापान
(C) चीन
(D) रूस
      
Answer : हॉलैण्ड
Question. 5 - विश्व का सबसे पहला आधुनिक बैंक हैं ?
(A) बैंक ऑफ वेनिस
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) बैंक ऑफ बार्सिलोना
(D) बैंक ऑफ जेनेवा
      
Answer : बैंक ऑफ वेनिस
Question. 6 - याचना राशि की अवधी कितने दिनों की होती हैं ?
(A) 30 दिन
(B) 15 दिन
(C) 10 दिन
(D) 20 दिन
      
Answer : 15 दिन
Question. 7 - हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है
(A) 17 जून
(B) 23 जुलाई
(C) 14 सितम्बर
(D) 10 अगस्त
      
Answer : 14 सितम्बर
Question. 8 - भारत मे पशिचमी परिधान शैली अपनाने वाला पहला भारतीय समुदाय कौन-सा है ?
(A) मुसलमान
(B) पारसी
(C) हिंदू
(D) ईसाई
      
Answer : पारसी
Question. 9 - कोनाकी सूमो फेस्टिवल कहाँ मनाया जाता हे ?
(A) कोरिया
(B) .चीन
(C) सेनसोज़ी मंदिर मे (टोकियो)
(D) थाइलॅंड
      
Answer : सेनसोज़ी मंदिर मे (टोकियो)
Question. 10 - कोनाकी सूमो फेस्टिवल कहाँ मनाया जाता हे ?
(A) कोरिया
(B) .चीन
(C) सेनसोज़ी मंदिर मे (टोकियो)
(D) थाइलॅंड
      
Answer : सेनसोज़ी मंदिर मे (टोकियो)