Author Name Part - 4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वृहत संहिता के लेखक कौन हैं ?
(A) पाणिनी
(B) शूद्रक
(C) वाराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Question. 2 - चरित्रहीन किसकी रचना है ?
(A) गौतम
(B) शरतचन्द्र चटर्जी
(C) भर्तहरि
(D) ताराशंकर बंदोपाध्याय
      
Question. 3 - फ्री ट्रेड टुडे के लेखक कौन हैं ?
(A) जगदीश भगवती
(B) कार्ल मार्क्स
(C) सी. रंगराजन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Question. 4 - जैन ग्रंथ कल्प सूत्र किसकी रचना है ?
(A) हेमचंद्र
(B) अश्वघोष
(C) असंग
(D) भद्रबाहु
      
Question. 5 - कादम्बरी के लेखक कौन हैं ?
(A) कालिदास
(B) विशाखदत्त
(C) बाणभट्ट
(D) जयशंकर प्रसाद
      
Question. 6 - काव्यप्रकाश के लेखक कौन हैं ?
(A) मम्मट
(B) कालिदास
(C) भारवि
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Question. 7 - जजमेंट के लेखक कौन हैं ?
(A) कीन्स
(B) कुलदीप नैयर
(C) पुश्किन
(D) शूद्रक
      
Question. 8 - गीत गोविन्द के लेखक कौन हैं ?
(A) रबीन्द्र नाथ टैगोर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) जयदेव
(D) ताराशंकर
      
Question. 9 - नाट्यशास्त्र के लेखक कौन हैं ?
(A) मुंशी प्रेमचन्द
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) बाणभट्ट
(D) भरत मुनि
      
Question. 10 - नीतिशतक के लेखक कौन हैं ?
(A) हर्षवर्धन
(B) भर्तृहरि
(C) मुंशी प्रेमचन्द
(D) इनमें से कोई नहीं