Jharkhand GK Quiz-19 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - झारखण्ड की किस जनजाति में एक पत्नी विवाह प्रचलित हैं ?
(A) उरॉंव
(B) खरवार
(C) संथाल
(D) मुण्डा
      
Answer : उरॉंव
Question. 2 - झारखण्ड के किस जिले मे तेतुलिया उष्ण जलकुण्ड स्थित हैं ?
(A) हजारीबाग
(B) साहिबगंज
(C) धनबाद
(D) रांची
      
Answer : धनबाद
Question. 3 - किस जनजाति ने बॉंस को ही अपना मूल केन्द्र मानकर अर्थव्यवस्था का आधार चुन लिया हैं ?
(A) भूमिज
(B) महली
(C) बंजारा
(D) गोण्ड
      
Answer : महली
Question. 4 - पहाड़िया विद्रोह में किस रानी ने सहयोग दिया था ?
(A) रंका की रानी
(B) महेशपुर की रानी
(C) रामगढ़ की रानी
(D) पंचमा की रानी
      
Answer : महेशपुर की रानी